बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी का बड़ा दावा- बिहार में जल्द गिरेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री

ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार में ज्यादा दिनों तक नीतीश नीत एनडीए की सरकार नहीं चलेगी. जल्द ही तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

mamta banerjee statement
mamta banerjee statement

By

Published : Mar 1, 2021, 6:17 PM IST

कोलकाता/पटना: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. इसी कड़ी में राजदनेता तेजस्वी यादव ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें -ममता से मिले तेजस्वी, कहा-पूरी ताकत से देंगे साथ, बीजेपी को सत्ता से दूर रखना पहला मकसद

राज्य सचिवालय नवान्न भवन में मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार में ज्यादा दिनों तक नीतीश नीत एनडीए की सरकार नहीं चलेगी. जल्द ही तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान

'आज या कल बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी'

नवान्न के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि तेजस्वीयादव एक युवा नेता है और बिहार में बहुत अच्छा काम किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत होनी थी. लेकिन षडयंत्र करके उन्हें हराया गया. लेकिन मुझे विश्वास है कि आज या कल बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.

'लालू यादव मेरे पिता तुल्य'

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'लालू यादव स्वस्थ हो जाएं यही मेरी कामना है. वो मेरे सीनीयर हैं. मेरे पिता तुल्य हैं. मानसिक रूप से जिस प्रकार लालू यादव को प्रताड़ित किया जा रहा है वह सही नहीं है. जान बूझकर लालू यादव को जेल से बाहर नहीं आने दिया गया. क्योंकि उन्हें पता था कि लालू यादव बाहर आएंगे तो बीजेपी को कुछ नहीं मिलेगा.'

यह भी पढ़ें -CM नीतीश के जन्मदिन पर मंत्रियों और सभी दलों के नेताओं ने दी बधाई

ममता ने बीजेपी को दिया संदेश
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके नेता यहां आए इसके लिए मैं आभारी हूं. जिस प्रकार से इनलोगों ने कहा 'मैं लड़ रहीं हूं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं. अगर तेजस्वी लड़ रहे हैं तो मैं लड़ रही हूं' यही संदेश बीजेपी को जाना चाहिए. आप चाहे जिनती भी कोशिश कर लीजिए बिहार में भी आपकी सरकार नहीं टिकेगी, और बंगाल में भी कोई सीट नहीं मिलने वाली है. क्योंकि आपमें ना सभ्यता है, ना संस्कृति है, ना है भाषा के उपर चर्चा. आपने ते कहा था कि बिहार में इतने लोगों को नौकरी दी जाएगी पर सच्चाई यह है कि लॉकडाउन के दौरान बिहार के मजदूर पैदल आए. उसकी किसी ने खबर नहीं ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details