बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सरसों के खेत में नर कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - नर कंकाल बरामद

बधार में एक सरसों के खेत में नर कंकाल मिलने से लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कंकाल को फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेज दिया है.

कंकाल बरामद
कंकाल बरामद

By

Published : Feb 19, 2021, 10:23 AM IST

पटना: बिहटा के बधार में नर कंकालमिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद बिहटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:पक्ष-विपक्ष दोनों हैं तैयार! आज से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, 22 को पेश होगा BUDGET

सरसों के खेत में मिला कंकाल
बिलाप निवासी शिव शंकर राम गुरुवार की शाम अपने सरसों के खेत में घूमने गए हुए थे. खेत घूमने के दौरान उन्होंने देखा कि एक नर कंकाल खेत में पड़ा हुआ है. तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों सहित बिहटा पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर बिहटा पुलिस और इंस्पेक्टर अवधेश कुमार झा, अतुलेश्वर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साथ ही कंकाल के समीप से ब्लू जीन्स और काला जैकेट बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:हैदराबाद से पटना पहुंचे 5 लोगों से एयरपोर्ट पर पूछताछ, गोल्ड तस्करी से जुड़ा हो सकता है मामला

फॉरेंसिक लैब भेजा गया कंकाल
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कहा है कि कंकाल काफी पुराना मालूम पड़ता हैं. किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि-

बिलाप गांव के ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि खेत में एक कंकाल पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए जुट गई है. पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक लैब में भेजा दिया है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा पाएगा. -अवधेश कुमार झा,थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details