बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माले की ताकत से घबरा गए हैं नीतीश कुमार- सत्यदेव राम - We are popular among the poor

विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भड़कने पर माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि हमारी ताकत से मुख्यमंत्री घबरा गये हैं. इसलिए वह कुछ भी अनाप-अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

माले विधायक सत्यदेव राम
माले विधायक सत्यदेव राम

By

Published : Feb 24, 2021, 7:44 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर दे रहे थे. उस दौरान भाकपा मालेके विधायक सत्यदेव राम मुख्यमंत्री लगातार टोका-टोकी कर रहे थे. इस पर मुख्यमंत्री ने गुस्से में कहा कि गलती से आप लोग इतनी संख्या में जीतकर आ गए हैं. लेकिन अब तो गलती मत कीजिए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा हमारी ताकत से मुख्यमंत्री घबरा गए हैं. इसलिए कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं

ये भी पढ़े- विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर किया वार, आक्रमक हुए विपक्षी नेता

गलती से आप 12 लोग जीत गये हैं
बता दें कि बिहार विधानसभा में दूसरे हाफ में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद जब मुख्यमंत्री सरकार की ओर से पक्ष रख रहे थे. इस दौरान जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर माले विधायक सत्यदेव राम ने सरकार पर गरीबों को उजाड़ने का आरोप लगाया और बार-बार टोका-टोकी की. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और माले के विधायकों से कहा कि गलती से आप लोग 12 की संख्या में जीतकर आ गए हैं. लेकिन अब गलती मत कीजिए. जल जीवन हरियाली अभियान का संबंध गरीबों से है और उन्हें उजाड़ा नहीं गया है. उन्हें बसाने के लिए 12 लाख रुपये दिया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की मीटिंग के बाद बिहार के विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग तेज

माले की ताकत से घबरा गए हैं सीएम
वहीं सदन से निकलने पर ईटीवी भारत से बात करते हुए माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि नीतीश कुमार माले की ताकत से घबरा गए हैं. गरीबों में हम लोकप्रिय हो रहे हैं. हमारा स्ट्राइक रेट नीतीश कुमार की पार्टी से अधिक है. जो उन्हें पच नहीं रहा है और कुछ भी बोल रहे हैं. गरीबों की आवाज हम सदन में उठाते रहेंगे चाहे मुख्यमंत्री कितना भी नाराज हों, जल जीवन हरियाली अभियान का हमने पहले भी समर्थन किया था और आगे भी करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details