पटना:बिहार विधानसभा में माले विधायक महबूब आलम (MALE MLA Mehboob Alam On Lalu Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सदन में कहा कि लालू प्रसाद यादव को मारने की साजिश (conspiracy to kill lalu) हो रही है. बिहार के गरीब दलित अल्पसंख्यकों के महान नेता लालू प्रसाद का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा था. उनको एम्स रेफर कर दिया गया. एम्स ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया. मैं समझता हूं कि भाजपा लालू यादव को मारने की साजिश करना चाहती है. वहीं महबूब आलम के इस बयान का बीजेपी ने विरोध किया. उसके बाद सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. दोनों पक्षों ने बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद स्पीकर ने हस्तक्षेप किया.
पढ़ें -लालू यादव के लिए एक और मुश्किल, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
'लालू का मारने की साजिश': महबूब आलम ने कहा कि इस मामले में निंदा प्रस्ताव होना चाहिए. हमारे मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. यह तानाशाह की सरकार है. वहीं इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि ये प्रोसिडिंग का हिस्सा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने सदस्यों से मर्यादा में रहकर बयान देने की अपील की है. स्पीकर ने कहा कि वाणी संयमित और सत्य के साथ हो. उत्तेजना फैलाने वाला बयान न दें. अपने को चर्चा में लाने के लिए इस तरह का बयान देना कहीं से भी उचित नहीं है.साथ ही विजय सिन्हा ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर आगे से इस तरह के बयान दिए जाएंगे तो नियमानुकूल व्यवस्था के तहत आसन को संज्ञान में लेना पड़ेगा.
कल तेजस्वी ने दी थी ये जानकारी:गुरुवार को ही तेजस्वी ने लालू यादव के एम्स में भर्ती होने पर कहा कि 'लोगों में कंफ्यूजन है ऐसी कोई बात नहीं है. रिम्स में क्रिएटिनिन की जो मात्रा थी वो लगभग 4.5 थी. जब दिल्ली एम्स में चेक किया गया तो यह 5.1 हो गया. जब दोबारा जांच की गई तो क्रिएटिनिन 5.9 हो गया. बड़ी तेजी से इंफेक्शन बढ़ा था. अभी लालू जी एम्स में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. एम्स में पहले भर्ती ना लेने पर कंफ्यूजन हुआ था. पेपर वर्क होता है, वो सब अलग चीजें हैं. हमें चिंता इस बात की थी कि तेजी से उनका इंफेक्शन बढ़ा है. फिलहाल इलाज जारी है.'