पटना: विधानसभा की कार्यवाही का आज 7वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले माले के सदस्यों ने रोजगार के मुद्दे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. माले के सदस्यों ने सरकार पर 19 लाख रोजगारदेने से मुकरने का आरोप लगाया.
रोजगार के नाम पर ऋण दे रही सरकार
माले के सदस्यों का कहना है कि सरकार रोजगार देने के नाम पर ऋण दे रही है. सरकारी सम्पतियों को बेचने और रोजगार छिनने का आरोप भी एनडीए सरकार पर लगाया. माले के सदस्यों ने कहा कि चुनाव के दौरान एनडीए सरकार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. अब सरकार रोजगार देने के नाम पर ऋण दे रही है. रोजगार का मतलब होता है, सरकारी नौकरी.