पटनाःकोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हर कोई सचेत है. लोग अपने तरह से अन्य लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं निगम के कचरा गाड़ी भी अब अपना गाना चेंज करके कोरोना पर गाना बजा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए निगम की पहल, हर वार्ड में कचरे वाली गाड़ी पर बजेगा कोरोना सॉन्ग
निगम के कचरा गाड़ी भी अब अपना गाना चेंज करके कोरोना पर गाना बजा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पहले जब निगम के कचरे वाली गाड़ी हर वार्ड में गली मोहल्ले में जाती थी, तो निगम का गाना गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल बजता था. लेकिन अब कोरोना से बचाव के लिए लोगों को संदेश दिया जा रहा है.
कचरा गाड़ी कोरोना पर गाना बजा कर लोगों को कर रहे जागरूक
पहले जब निगम के कचरे वाली गाड़ी हर वार्ड में गली मोहल्ले में जाती थी, तो निगम का गाना गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल बजता था. लेकिन अब कोरोना से बचाव के लिए लोगों को संदेश दिया जा रहा है.
कोरोना से बचाव के लिए गाना बजा रहे
गाड़ी चालक का कहना है कि हम लोग कोरोना से बचाव के लिए गाना बजा रहे हैं और लोगों को इससे बचने का संदेश दे रहे हैं. लोग अच्छे से पालन भी कर रहे हैं और हम लोगों का हौसला अफजाई करते हैं.