बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दादा' के आवास पर होगा चूड़ा-दही का भोज, इन नेताओं के पहुंचने की है उम्मीद - jdu leader vashistha narayan singh

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस आयोजन में सीएम नीतीश कुमार, सुशील मोदी,  रामविलास पासवान, चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसके आलावा सांसद और विधायक भी आएंगे

दादा
दादा

By

Published : Jan 13, 2020, 1:51 AM IST

पटना: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर इस साल भी दही-चूड़ा का भोज होने वाला है. 15 जनवरी को होने वाले भोज पर सबकी नजरें बनी है. भोज से पहले भी सियासी हलचल होती रही है और इस बार भी वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में संकेत दिए हैं कि भोज में एनडीए के साथ विपक्ष के साथी भी आएंगे.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस आयोजन में सीएम नीतीश कुमार, सुशील मोदी, रामविलास पासवान, चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसके आलावा सांसद और विधायक भी आएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विपक्ष के लोगों को भी आमंत्रण दिया जाएगा. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ये सद्भावना और प्यार का त्योहार है. इसे सभी को एक साथ होकर मनाना चाहिए.

आयोजन की सामग्री

लंबे समय से हो रहा है आयोजन
बता दें कि पिछले दो दशक से वशिष्ठ नारायण सिंह अपने आवास पर चूड़ा-दही का भोज आयोजित कर रहे हैं. इस बार भी 15 जनवरी को भोज का आयोजन किया गया है और उसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

भागलपुर का कतरनी चूड़ा और गया का होगा तिलकुट
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा भोज के लिए चूड़ा बिहार के बेतिया, मोतिहारी, भागलपुर, बांका, भोजपुर, बक्सर, सासाराम और कैमूर सहित कई जिलों से मंगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तिलकुट डेहरी ऑन सोन, आरा और सबसे अधिक गया से मंगाया जा रहा है. वहीं, भूरा बिहार शरीफ और नवादा से आ रहा है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

विपक्षी दल के नेताओं पर रहेगी नजर
भोज की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर जाकर जायजा ले लिया है. भोज में आम से खास लोग रहेंगे. लेकिन, सियासी लोगों पर विशेष नजर रहेगी. खासकर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं पर लोगों की नजरें बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details