बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू आवास पर सन्‍नाटा : 'साहेब जेल में हैं, पर्व कैसे मनाएंगे, दही-चूड़ा कैसे खाएंगे?' - rabri house

मकर सक्रांति के मौके पर लालू यादव हर साल चूड़ा-दही के भोज का बड़ा आयोजन करते थे, जिसमें पूरे राज्य से राजद के नेता, कार्यकर्ता और अन्य पार्टियों के नेता भी पहुंचते थे.

rabri residence
rabri residence

By

Published : Jan 15, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 1:45 PM IST

पटना:राजधानी के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर इस बार भी मकर संक्रांति नहीं मनाई जा रही है. ये लगातार तीसरा साल है जब मकर संक्रांति के मौके पर यहां किसी प्रकार का कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है. हालांकि कुछ कार्यकर्ता राबड़ी आवास पर जुटे हैं, लेकिन जो जोश और उमंग लालू की उपस्थिति में दिखता था, वह इस बार नदारद है. हालांकि यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारा भी लगाया 'जेल का फाटक टूटेगा, लालू यादव छूटेगा'.

तीन सालों ने नहीं हुआ कोई आयोजन
बता दें कि जब से लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं, तब से राबड़ी देवी के आवास पर किसी भी पर्व त्यौहार में कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है. इस साल भी मकर संक्रांति के मौके पर यहां चूड़ा-दही का भोज नहीं किया जा रहा है. पार्टी के करीबी नेता और कार्यकर्ता जरूर अपने नेता के आवास पर पहुंचे हैं, लेकिन उनका कहना है कि जब साहब आएंगे तभी हम पर्व त्यौहार मनाएंगे.

राबड़ी आवास पर मौजूद कार्यकर्ता

'जेल का फाटक टूटेगा, लालू यादव छूटेगा'
गौरतलब है कि मकर सक्रांति के मौके पर लालू यादव हर साल चूड़ा-दही के भोज का बड़ा आयोजन करते थे, जिसमें पूरे राज्य से राजद के नेता, कार्यकर्ता और अन्य पार्टियों के नेता भी पहुंचते थे. लेकिन अब नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे साहब को जेल में डाल दिया गया है, लेकिन अब जल्द ही जेल का फाटक टूटेगा और लालू यादव छूटेगा. तब हम सभी पर्व त्यौहार खूब जमकर मनाएंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

सीमांचल के दौरे पर निकल रहे हैं तेजस्वी
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज किशनगंज के लिए भी निकल रहे हैं. 16 जनवरी से 18 जनवरी तक तेजस्वी सीमांचल का दौरा करेंगे और लोगों को नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के बारे में जागरूक करेंगे.

Last Updated : Jan 15, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details