बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांस्कृतिक विविधताओं वाले अपने भारत में मकर संक्रांति के हैं कई नाम - news in hindi

मकर संक्रांति के दिन से देवताओं का द‌िन शुरु हो जाता है, जो देवशयनी एकादशी से सुप्त हो जाते हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश, और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में इस पावन दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. वहीं, कई राज्यों में इसे अलग नाम के साथ मनाया जाता है.

ईटीवी भारत विशेष
ईटीवी भारत विशेष

By

Published : Jan 15, 2020, 12:45 PM IST

पटना: देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, बिहार में गंगा के तटों पर पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालु उमड़े हैं. हर साल मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालु मोक्ष की कामना में गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

हिन्दू मान्यता के मुताबिक साल की 12 संक्रांत‌ियों में मकर संक्रांत‌ि का सबसे महत्व ज्यादा है. इस द‌िन सूर्य मकर राश‌ि में आते हैं और इसके साथ देवताओं का द‌िन शुरु हो जाता है, जो देवशयनी एकादशी से सुप्त हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, जम्मू, दिल्ली और अरूणाचल प्रदेश में मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है ये पावन पर्व.

अन्य राज्यों में संक्रांति को और किन नामों से जानते हैं

  • झारखंड मेंटुसू
  • मणिपुर- कंग्सुबि
  • पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा- लोहड़ी
  • उत्तराखंड- उत्तरायणी और घुघुतीया त्यार
  • गुजरात- उत्तरायणी पर्व
  • केरल- मकरविलक्कु
  • कर्नाटक- मकर संक्रमण
  • तमिलनाडु- पोंगल
  • ओडिशा- मकरचौला
  • प. बंगाल, त्रिपुरा- पौष संक्रांति
  • असम, मेघालय, मिजोरम- माघी बिहू
  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना - भोगी पंडुगाई

यह भी पढ़ें-विशेष: मकर संक्रांति पर जरूर खाएं खिचड़ी, इसका है विशेष महत्व

देखें तस्वीरें- बिहार में मकर संक्रांति की धूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details