पटना: देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, बिहार में गंगा के तटों पर पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालु उमड़े हैं. हर साल मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालु मोक्ष की कामना में गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
हिन्दू मान्यता के मुताबिक साल की 12 संक्रांतियों में मकर संक्रांति का सबसे महत्व ज्यादा है. इस दिन सूर्य मकर राशि में आते हैं और इसके साथ देवताओं का दिन शुरु हो जाता है, जो देवशयनी एकादशी से सुप्त हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, जम्मू, दिल्ली और अरूणाचल प्रदेश में मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है ये पावन पर्व.