पटना: बिहार में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के अवसर पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, रामपुर नहर, पटना में आयोजित चूरा दही के भोज में (Pappu Yadav in Dahi Chura Bhoj ) शामिल हुए. लोगों को चूड़ा और दही परोसा. इस मौके पर पप्पू यादव ने शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर कहा कि यह बयान देने का सही समय नहीं है.
पप्पू यादव ने दलितों के साथ खाया दही-चूड़ा. इसे भी पढ़ेंःMakar Sankranti Festival 2023: मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु
दही चूड़ा खिलाया: मकर संक्रांति के मौके पर रविवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव नंद नगर कॉलोनी पहुंचे. वहां स्लम बस्ती में रहने वाले गरीब दलितों के बीच बैठकर चूड़ा दही खाया. उन्होंने लोगों को दही चूड़ा भी परोसा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. पप्पू यादव को अपने साथ पाकर लोग काफी खुश थे.
पप्पू यादव ने भोजन परोसा. शिक्षा मंत्री के बयान का बचावः जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रोफेसर चन्द्र शेखर के बयान पर बचाव किया. वही जगदानंद प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं को नसीहत दी. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह और शिवानंद जैसे नेताओं के चलते ही पार्टी की ऐसी स्थिति हुई है. उन लोगों को सही तरीके से बोलना चाहिए.
'यह बयान देने का सही समय नहीं है. शिक्षा मंत्री ने जो कहा वो गलत है, लेकिन जीभ काट लेंगे जैसा बयान देना भी ठीक नहीं है'- पप्पू यादव ,राष्ट्रीय अध्य्क्ष, जाप
बयान पर मचा है बवालः बता दें कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. बीजेपी के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं जदयू के नेता भी प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर के बयान को कहीं ना कहीं गलत बता रहे हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा प्रोफेसर चंदशेखर के बयान को समर्थन देने के बाद मामला उलझता नजर आ रहा है.