पटना: लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार में चुने गए हैं 40 सांसदों में से अधिकांश करोड़पति हैं. चुनाव में इस बार 40 में से 39 सांसद एनडीए के चुने गए हैं. वहीं, एक सांसद कांग्रेस पार्टी से हैं. बिहार के चुने गए सांसदों में एडीआर और इलेक्शन वॉच के अनुसार 95 प्रतिशत सांसद करोड़पति हैं. जबकि 32 सांसदों यानी 82 फीसदी सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 22 सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें जेडीयू के 8, बीजेपी के 11 और एलजेपी के तीन सांसद शामिल हैं.
इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट
बिहार इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इस बार नवनिर्वाचित सांसदों में से 37 सांसद करोड़पति हैं. एलजेपी के सभी छह सांसद करोड़पति हैं तो वहीं कांग्रेस से चुने गए एक मात्र सांसद भी करोड़पति हैं. जबकि जेडीयू और बीजेपी के 95 फीसदी सांसद करोड़पति हैं.
वीणा देवी के पास है सबसे अधिक संपत्ति
सबसे अधिक संपत्ति एलजेपी के वैशाली से चुनाव जीतने वाली सांसद वीणा देवी के पास है. वीणा देवी की कुल संपत्ति 33 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार वीणा देवी के ऊपर 11 करोड़ से अधिक का कर्ज भी है. बीजेपी के शिवहर से फिर चुनाव जीतने वाली रमा देवी के पास भी 32 करोड़ 83 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति है. तो वहीं, मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद के पास 29 करोड़ 88 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति है.