बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: तेज आंधी में तिनके की तरह टूटकर ई रिक्शे पर गिरा विशालकाय होर्डिंग, तीन गंभीर - Major Loss in Strom and Rain at Patna

राज्य में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश से जानमाल का व्यापक नुकसान (Major Loss in Strom) हुआ है. पटना के दानापुर इलाके में तेज आंधी से कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं विशालकाय यूनिपोल गिर गया. अलग-अलग हादसों में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में आंधी तूफान से भारी नुकसान
पटना में आंधी तूफान से भारी नुकसान

By

Published : May 19, 2022, 10:39 PM IST

Updated : May 19, 2022, 10:49 PM IST

पटना:बिहार में मौसम (Weather update in Bihar)का मिजाज बदलने से जहां लोगों की गर्मी से राहत मिली तो वहीं तेज आंधी-तूफान ने कई इलाकों में कहर ढाया है. पटना के दानापुर इलाके में आंधी तूफान से जानमाल का व्यापक नुकसान हुआ है. विभिन्न जगहों पर पेड़ और दीवार गिरने से करीब एक दर्जन लोगों जख्मी हुए हैं. दर्जनों घर के छप्पर तिनके की तरह उड़ गए. सगुना मोड़ के पास यूनीपोल गिरने से दबकर तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में एबुलेंस पर एक पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया.

यह भी पढ़ें:बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात से अब तक 7 की मौत, सड़कों पर गिरे पेड़, गंगा में पलटी 3 नाव

सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित:आंधी पानी का ऐसा असर रहा कि देर शाम तक पूरी तरह बिजली गुल रही. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक इसका व्यापक असर देखने को मिला है. कई स्थानों पर सड़क पर ही भारी पेड़ गिर गए है. जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. बिजली के तार पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है. आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर बिजली के तार टूट गए है. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दानापुर समेत आसपास का इलाका अंधेरे में डूबा है. लोगों को पीने के पानी के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विशालकाय यूनिपोल ई रिक्शा पर जा गिरा:सगुना मोड़ के पास विशालकाय यूनीपोल आंधी में पूरी तरह धराशायी हो गया. यूनीपोल नीचे से गुजर रहे एक ई रिक्शा पर जा गिरा. जिससे चालक समेत दो सवार सवार थे. हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं दियारा के मानस गांव में एक विशाल पेड़ गिरने से दबकर दो जानवरों की मौत हो गई. इस तरह की घटनाएं कई अन्य स्थानों पर भी हुई है. इस बीच विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग के एसडीओ ने बताया कि कई जगहों पर फाल्ट है. जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरी तरफ फॉल्ट ठीक होने के बाद विद्युत की आपूर्ति बहाल की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में ऑरेंज अलर्ट: 10 जिलों में बारिश और आंधी के साथ वज्रपात की चेतावनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 19, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details