हैदराबाद/पटना :तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में भीषण अग्निकांड (Major fire in Secunderabad) हुआ है. इसमें झुलसकर 11 लोगों की मौत (11 labor died in Secunderabad) हुई है. मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे. दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. यह हादसा सिकंदराबाद के बोयागुड़ा स्थित टिम्बर डिपो में हुआ. तकरीबन सुबह चार बजे आग लग गई और देखते ही देखते 11 लोग झुलसकर मर गए. मृतकों की शिनाख्त सिकंदर (40), बिट्टू (23), सत्येंद्र (35), गोलू (28), दामोदर (27), राजेश (25), दिनेश (35), चिंटू (27), दीपक (27), पंकज(26) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- सारण में बहुमंजिला भवन में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ उस वक्त डिपो में 15 लोग मौजूद थे. स्थानीय सूचना पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गयी. दमकल कर्मियों ने बताया कि डिपो में लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैली थी. डिपो से आग कबाड़ गोदाम में फैल गई थी.
पीएम मोदी ने जताया दुख : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. पीएमओ द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि, 'हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग में लोगों की मौत दुखद है. मैं इस शोक की अवधि में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. PMNRF की ओर से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख दिए जाएंगे.'
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा : तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने आग की घटना में बिहार के मजदूरों की मौत पर दुख जताया. इतना ही नहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने मजदूरों के शव को बिहार भेजने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं. शव बुरी तरह से जल गए हैं. ऐसे में उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.
घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री : तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का जायजा किया. उन्होंने डिपो प्रबंधन और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने मृतक के परिवारों को मदद करने का आश्वासन भी दिया.