पटना:कोरोना काल के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के कंधे पर लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ खुद को और आम जनता को सुरक्षित रखने की अहम जिम्मेदारी है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी थी. लेकिन, जिस तरह से लगातार पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमित होने की खबर मिल रही है. ऐसे में अगर किसी पुलिसकर्मी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं और वो छुट्टी लेना चाहता है, तो उन्हें छुट्टी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-बिहार में अब त्राहिमाम! एक दिन में मिले 12,222 नये कोरोना मरीज, 51 लोगों की गई जान
202 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
अब तक के आधिकारिक पुष्टि के मुताबिक 202 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ये आंकड़ा बढ़ गया है.