पटना: प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए गृह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर 30 डीएसपी का ट्रांसफर करने का ऑर्डर दिया गया है.
गृह विभाग का बड़ा फैसला, 30 DSP का किया गया ट्रांसफर - SDPO
गृह विभाग ने 30 डीएसपी के ट्रांसफर करने का अधिसूचना जारी किया है. इससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है.
पटना
पुलिस विभाग के आलाकमान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कई बार अधिकारियों को अल्टीमेटम दे चुके हैं. गृह विभाग ने 30 डीएसपी के ट्रांसफर करने का अधिसूचना जारी किया है. इससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये डीएसपी और एसडीपीओ बदले:
- जगदीशपुर एसडीपीओ- श्याम किशोर रंजन
- सिवान एसडीपीओ सिवान- जितेंद्र पांडे
- इमामगंज एसडीपीओ- अजीत कुमार
- त्रिवेणीगंज एसडीपीओ - गणपति ठाकुर
- पटना सिटी एसडीपीओ- मनीष कुमार
- वजीरगंज एसडीपीओ- भजन मंडल
- बांका एसडीपीओ- दिनेश चंद्र श्रीवास्तव
- कहलगांव एसडीपीओ- रेणु कृष्ण
- रोसरा एसडीपीओ- शहरयार अख्तर
- सीकरहना एसडीपीओ- शिवेंद्र कुमार अनुभवी
- लखीसराय एसडीपीओ- रंजन कुमार
- नरकटियागंज एसडीपीओ- सूर्यकांत चौबे
- गोपालगंज एसडीपीओ- नरेश पासवान
- पटना ट्रैफिक डीएसपी- अनिल कुमार
- पटना डीएसपी हेडक्वार्टर- आलोक कुमार सिंह
- गया डीएसपी हेडक्वार्टर- अंजनी कुमार सिंह
- भागलपुर डीएसपी हेड क्वार्टर- ओम प्रकाश अरुण
- जमालपुर रेल डीएसपी- विनय राम
- सहरसा एसपी- बलिराम चौधरी
- डीएसपी मध निषेध विभाग- अभिजीत कुमार सिंह
- डीएसपी बीएमपी 12- आलोक कुमार सिंह
- डीएसपी बीएमपी 14- अरुण कुमार दुबे
- डीएसपी बीएमपी- मनोज कुमार सुधांशु
- रविंद्र कुमार दास- डीएसपी स्पेशल ब्रांच
- डीएसपी भोजपुर- श्याम सुंदर प्रसाद
- डीएसपी पटना- आशीष कुमार सिंह
- सासाराम बीएमपी महिला बटालियन- निर्मला कुमारी
- डीएसपी हेडक्वार्टर बगहा- गौतम कुमार
- बेतिया आईजी के डीएसपी- निमाज उल - हक
- डीएसपी दरभंगा- जगदानंद ठाकुर