बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के एडमिट कार्ड किये जारी, 14 मई से परीक्षा प्रारंभ - एडमिट कार्ड

इस बार मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुल  छात्र-छात्राओं की संख्या 66,642 हैं. जिसमें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कुल 65,118 विद्यार्थी तथा विशेष परीक्षा के लिए कुल 1,520 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष प्रशांत किशोर

By

Published : May 3, 2019, 3:12 AM IST

पटना: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. आगामी 14.05.2019 से 17.05.2019 तक दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित किये जायेंगे. इस बार सम्मिलित होने वाले कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 66,642 हैं जिसमें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कुल 65,118 विद्यार्थी तथा विशेष परीक्षा के लिए कुल 1,520 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष प्रशांत किशोर

14 मई से परीक्षा प्रारंभ

बिहार बोर्ड अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बताया कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 14 मई से शुरू होगी. एडमिट कार्ड, बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं. माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी विद्यालय के प्रधान समिति द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के आधार पर समिति के वेबसाइट से विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को समय पर उपलब्ध कराया जायेगा.

जारी किए गए दिशा निर्देश

कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को उसी तरह के गार्डन लाइन और निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा एवं किसी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आना निषेध है. वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर शिक्षकों को भी मोबाइल रखना वर्जित है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details