पटना खादी माॅल में मैथिली ठाकुर ने की खरीदारी पटना: बिहार की राजधानी पटना में प्रसिद्ध लोक गायिका तथा बिहार खादी हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर (Singer Maithili Thakur ) ने खादी मॉल आकर शॉपिंग की. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चलाई जा रही ग्राहक लाभ योजना के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. मैथली ठाकुर ने यहां से अपनी मां के लिए साड़ियां भी खरीदी और खूब शाॅपिंग की.
ये भी पढ़ेंः South Asia Women Film Festival: पटना में दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव शुरू, 'सीता के बदलते रूप' का प्रदर्शन
खादी पर मधुबनी पेंटिंग की बात ही कुछ औरःइस दौरान मैथिली ठाकुर ने कहा कि खादी के वस्त्र तथा मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियां उन्हें बहुत पसंद है. उनकी मां को भी मधुबनी पेंटिंग की साड़ियां बहुत पसंद है और खादी मॉल से उन्होंने अपनी मां के लिए भी साड़ियां खरीदी जो वह आने वाले त्योहारों में पहनेंगी. उन्होंने कहा कि मधुबनी की खादी पहले से ही विख्यात है. मधुबनी खादी के साथ मधुबनी पेंटिंग का भी यदि तालमेल हो जाए तो वह पोशाक शानदार हो जाता है.
"खादी के वस्त्र तथा मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियां मुझे बहुत पसंद है. मेरी मां को भी मधुबनी पेंटिंग की साड़ियां बहुत पसंद है. मैंने खादी मॉल से मां के लिए भी साड़ियां खरीदी जो वह आने वाले त्योहारों में पहनेंगी. मधुबनी की खादी पहले से ही विख्यात है. मधुबनी खादी के साथ मधुबनी पेंटिंग का भी यदि तालमेल हो जाए तो वह पोशाक शानदार हो जाता है"- मैथिली ठाकुर, गायिका
खादी हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों का ब्रांड एंबेस्डर हैं मैथिलीः खादी को युवाओं से जोड़ने के लिए बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कई नई योजनाएं बनाई जा रही है. मैथिली ठाकुर को बिहार के खादी हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से युवाओं का रुझान बिहार के वस्त्रों और बिहार के हस्तशिल्प की तरफ बढ़ा है. इससे प्रदेश की संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो रहा है. खादी हस्तशिल्प और हथकरघा के क्षेत्र में सक्रिय लाखों बुनकरों, कारीगरों को भी लाभ मिल रहा है.
नियमित तौर पर खादी माॅल का भ्रमण करती हैं मैथिली: ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैथिली ठाकुर नियमित तौर पर खादी मॉल तथा उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कर रही है. बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर रही है.इस मौके मौके पर रमेश ठाकुर, रमेश चौधरी, ऋषभ ठाकुर, विजय कुमार गुप्ता, ए विश्वास, आस्था ग्रीन्स के राजीव गुप्ता, राजीव मुनमुन, रवि देव आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.