पटना: चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) और उनके समर्थकों द्वारा बगावत किए जाने के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) लोजपा पर अपने कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस बीच उन्हें अपने चाहनेवालों का साथ भी मिल रहा है. इसी क्रम में लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) चिराग पासवान से मिली हैं. हालांकि जिस तरह से एलजेपी में टूट हुई है, इस मुलाकात को कई लोग राजनीतिक आईने से भी देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें-LJP Split Case: 'बंगले' का असली हकदार कौन, चिराग या पशुपति पारस? एक्सपर्ट से समझिए विकल्प..
मैथिली ठाकुर ने चिराग के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने चिराग के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मैथिली ने ट्वीट किया, "बहुत दिनों बाद आज चिराग भैय्या से मुलाकात हुई." मैथिली ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें चिराग के हाथ में पट्टी बंधी है.
चिराग को हुआ था टाइफाइड बुखार
गौरतलब है कि चिराग काफी समय से बीमार हैं. उन्हें टाइफाइड बुखार हुआ था. पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग ने कहा था कि मुझे टाइफाइड बुखार हुआ था. मैं लगभग चालीस दिनों तक घर से बाहर नहीं आ पाया. इस मौके का फायदा उठाकर मेरे खिलाफ साजिश रची गई.
यह भी पढ़ें-Exclusive: चुनाव आयोग में दावा ठोक बोले पशुपति- असली लोजपा हम, 95% लोग मेरे साथ