बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना के चलते बंद पार्क और जू में चल रहा मेंटेनेंस का काम, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - Rajdhani Vatika

राजधानी पटना में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के चलते पटना के जू और पार्कों को 15 अप्रैल से ही दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके चलते दर्शकों से गुलजार रहने वाले इन पार्कों और जू में सन्नाटा दिख रहा है. पार्कों में पेड़-पौधे के रख-रखाव का काम चल रहा है.

raajadhaanee vaatika
राजधानी वाटिका

By

Published : Apr 28, 2021, 7:54 PM IST

पटना:राजधानी पटना में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के चलते पटना के जू और पार्कों को 15 अप्रैल से ही दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके चलते पार्क और जू वीरान दिख रहे हैं. पार्कों में पेड़-पौधे के रख-रखाव का काम चल रहा है. वहीं, पटना जू और राजधानी वाटिका से जुड़ने वाली सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ विभाग का कोविन पोर्टल हुआ ठप, 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन के लिए नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन

पौधों की देखभाल जरूरी
पटना के राजधानी वाटिका में पौधों को पानी दे रहे माली उमेश प्रसाद ने कहा "हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. इन पेड़-पौधों का देखभाल जरूरी है. वैसे भी हमलोग छोटे कर्मचारी हैं. काम नहीं करेंगे तो खाएंगे कहां से." वहीं, पटना जू में भी इन दिनों मेंटेनेंस का काम हो रहा है. जानवरों की देखभाल करनेवाले कर्मचारी नियमित रूप से अपना काम कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

सड़कों पर दिख रहा सन्नाटा
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने जू और पार्कों को बंद किया है. अब पटना के उन सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है जो जू और पार्कों को जोड़ते हैं. फिलहाल पार्क और जू को 15 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इसके चलते दर्शकों से गुलजार रहने वाले इन पार्कों और जू में सन्नाटा दिख रहा है.

राजधानी वाटिका में सन्नाटा.

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी से हालात चिंताजनक, यहां जानिए क्या है आपके राज्य की स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details