बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गांधी मैदान में मानव श्रृंखला का मुख्य समारोह, CM भी होंगे शरीक - human chain in bihar

मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए नोडल विभाग शिक्षा विभाग  की तरफ से पूरे बिहार में कला जत्था टीम के द्वारा प्रचार-प्रसार लंबे समय से किया जा रहा है. लाखों की संख्या में नारे लिखे गए हैं.

human chain in Gandhi Maidan
गांधी मैदान में होगा मानव श्रृंखला का मुख्य समारोह

By

Published : Jan 19, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:23 AM IST

पटना: जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर आज मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह होगा. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई मंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति भी मौजूद रहेंगे. बता दें सुबह 11:30 बजे से 12:00 बजे तक मानव श्रृंखला बनेगी और गांधी मैदान से चार श्रृंखला निकलेगी. गांधी मैदान में बिहार का नक्शा भी बनेगा.

ड्रोन से भी होगी वीडियोग्राफी
जल जीवन हरियाली को लेकर इस बार विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी है. 2017 और 2018 में भी विश्व की सबसे बड़ी श्रृंखला बनी थी. लेकिन बिहार सरकार ने इस बार उससे भी बड़ी मानव श्रृंखला बनाए जाने की तैयारी है. 16 हजार 400 किलोमीटर से अधिक की लंबाई में यह मानव श्रृंखला बनेगी. इसमें सवा चार करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं 12 हेलीकॉप्टर और तीन प्लेन मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी के लिए हायर किया जा चुका है. इस दौरान बड़ी संख्या में ड्रोन भी इस पर नजर बनाए रहेंगे. साथ ही वीडियोग्राफर मोटरसाइकिल से भी रिकॉर्डिंग करेंगे.

गांधी मैदान में पहुंचने लगे लोग

गीतों से माध्यम से प्रचार-प्रसार
मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए नोडल विभाग शिक्षा विभाग की तरफ से पूरे बिहार में कला जत्था टीम के द्वारा प्रचार-प्रसार लंबे समय से किया जा रहा है. लाखों की संख्या में नारे लिखे गए हैं. वहीं मानव श्रृंखला के लिए आधा दर्जन से अधिक गीत पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने जारी किया था. जिसके माध्यम से भी प्रचार किया गया. साथ ही बैनर पोस्टर के माध्यम से भी कई दिनों से जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है.

देखें ये रिपोर्ट

बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती
बता दें मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. मानव श्रृंखला के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 5000 की संख्या पर एक एंबुलेंस लगाया गया है और पानी से लेकर कई तरह की व्यवस्था की गई है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details