पटना: जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर आज मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह होगा. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई मंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति भी मौजूद रहेंगे. बता दें सुबह 11:30 बजे से 12:00 बजे तक मानव श्रृंखला बनेगी और गांधी मैदान से चार श्रृंखला निकलेगी. गांधी मैदान में बिहार का नक्शा भी बनेगा.
ड्रोन से भी होगी वीडियोग्राफी
जल जीवन हरियाली को लेकर इस बार विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी है. 2017 और 2018 में भी विश्व की सबसे बड़ी श्रृंखला बनी थी. लेकिन बिहार सरकार ने इस बार उससे भी बड़ी मानव श्रृंखला बनाए जाने की तैयारी है. 16 हजार 400 किलोमीटर से अधिक की लंबाई में यह मानव श्रृंखला बनेगी. इसमें सवा चार करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं 12 हेलीकॉप्टर और तीन प्लेन मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी के लिए हायर किया जा चुका है. इस दौरान बड़ी संख्या में ड्रोन भी इस पर नजर बनाए रहेंगे. साथ ही वीडियोग्राफर मोटरसाइकिल से भी रिकॉर्डिंग करेंगे.