पटनाःआईजीआईएमएसके गेट नंबर तीन के पास 31 मार्च की रात दवा व्यवसायी बीरेंद्र कुमार की हत्या को मामने में फरार चल रहे मुख्य आरोपी ने मंगलवार कोर्ट मे सरेंडर कर दिया. शेखपुरा के पिलर नंबर 83 के पास का रहने वाला धीरज कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपित है. पुलिस की छानबीन में पता चला कि धीरज ने ही बीरेंद्र पर पहली गोली चलाई थी.
इसे भी पढ़ेंःदवा व्यवसायी हत्याकांड में पुलिसिया कार्यशैली पर परिजनों ने उठाए सवाल
रिमांड पर लेने के लिए आवेदन पुलिस
कोर्ट मे सरेंडर करने वाले आरोपी को अब पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. बुधवार को पुलिस कोर्ट में धीरज को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देगी. धीरज को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस को बाकी के आरोपियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी.
सात को किया गया नामजद, तीन हैं जेल में
बीरेंद्र की हत्या के बाद उनके बेटे हिमांशु के बयान पर शास्त्रीनगर थाने में जय कुमार, धीरज, नीतीश, संदीप, गुड्डु उर्फ गुंडा, राहुल उर्फ भक्कू, नीतीश उर्फ कल्लू को नामजद किया गया था. मामले में पुलिस पिंटू, उसके स्टाफ रवीश और संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आईजीआईएमएस के गेट नंबर तीन के पास ही पिंटू का होटल है. इसी होटल पर बीरेंद्र अपनी बाइक से पहुंचा था, तभी आरोपियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.