पटनाःप्रशांत किशोर के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री पर सवाल उठाए जाने और प्रदेश के युवाओं को साधने की कोशिश को लेकर महिला विकास मंच और ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने उनसे कई सवाल पूछे हैं. राजधानी के एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन और महिला विकास मंच ने प्रशांत किशोर पर राजनीति का बाजारीकरण करने का आरोप लगाया है.
'राजनीति का बाजारीकरण कर रहे पीके'
ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि प्रशांत किशोर युवाओं के सपने को बेचकर राजनीति का बाजारीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में महिलाओं और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. राजनीति में जितने भी राजनेता आते हैं, युवाओं और महिलाओं की बदौलत आते हैं. सत्ता में आने के बाद फिर महिलाओं और युवाओं को भूल जाते हैं.
पैराशूट लैंडिंग करते हैं प्रशांत किशोर
गौतम आनंद ने कहा कि हाल के दिनों में प्रशांत किशोर के रूप में बिहार की राजनीति में एक पैराशूट लैंडिंग देखने को मिली है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रशांत किशोर ने युवाओं को सपना दिखाया है कि हम बिहार को बदलेंगे, लेकिन 5 साल जब वह नीतीश कुमार के साथ थे. सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते एक कैबिनेट मंत्री का भी उन्हें दर्जा हासिल था. इस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए क्या किया, पहले यह बताएं.