बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पांच दिवसीय महिला उद्योग मेला का आगाज, हाथ से बने सामान हैं मुख्य आकर्षण

युवा महिला उद्यमी माही ने कहा कि इस तरह के आयोजन में पहली बार आई हूं. महिला उद्यमियों ने जो स्टांल्स लगाई हैं, यहां काफी बिक्री का अनुमान है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 31, 2020, 3:50 AM IST

पटना: राजधानी में पांच दिनों तक चलने वाला महिला उद्योग मेला का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन महिला विकास निगम की एमडी एन विजयालक्ष्मी ने किया. इस मेले में हाथ से बने सामान मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इस मौके पर कई उद्यमी मौजूद रहे.

राजधानी के तारामंडल सभागार में बिहार महिला उद्योग संघ के तरफ से महिला उद्योग मेला का आयोजन किया गया है. महिला उद्योग संघ ने अपने 25 साल पूरा होने पर इस मेले का आयोजन किया है. इसमें बिहार के अलग-अलग जिलों से आयी महिला उद्यमियों ने स्टॉल्स लगाई हैं. इसमें क्राफ्ट के सामान सहित कई तरह के सामानों का स्टॉल्स लगाया गया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: एक बार जरूर सुनिए, बापू को इस तरह संगीतमय श्रद्धांजलि आपने नहीं देखी होगी

'महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं'
युवा महिला उद्यमी माही ने कहा कि इस तरह के आयोजन में पहली बार आई हूं. महिला उद्यमियों ने जो स्टांल्स लगाई हैं, यहां काफी बिक्री का अनुमान है. इस मेले को लेकर काफी उत्साहित हूं. वहीं, उद्योगपति रामलाल खेतान ने कहा कि अब महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं. महिला आज उद्यमी बनकर समाज मे अपना स्थान बना रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details