पटना: राजधानी में पांच दिनों तक चलने वाला महिला उद्योग मेला का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन महिला विकास निगम की एमडी एन विजयालक्ष्मी ने किया. इस मेले में हाथ से बने सामान मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इस मौके पर कई उद्यमी मौजूद रहे.
राजधानी के तारामंडल सभागार में बिहार महिला उद्योग संघ के तरफ से महिला उद्योग मेला का आयोजन किया गया है. महिला उद्योग संघ ने अपने 25 साल पूरा होने पर इस मेले का आयोजन किया है. इसमें बिहार के अलग-अलग जिलों से आयी महिला उद्यमियों ने स्टॉल्स लगाई हैं. इसमें क्राफ्ट के सामान सहित कई तरह के सामानों का स्टॉल्स लगाया गया है.