पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय और डांस से सभी को दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों सुर्खियों में चल रही हैं. उनके सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं और माही निर्माताओं की पहली पसंद बनी हुई हैं. माही के गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शक बड़े बेसब्री से करते हैं और उनका गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है. इसी कड़ी में अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से माही श्रीवास्तव का नया भोजपुरी सॉन्ग 'मजनुआ पे लईकीन के भीड़ लागेला' रिलीज किया गया है, जिसे इंडस्ट्री की बेहद ही टेलेंटड सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है. शिवानी अपनी आवाज से इन दिनों इंडस्ट्री की नई सेंसेशन बनी हुई है. उनकी आवाज की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती है. यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है.
Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी सॉन्ग 'मजनुआ पे लईकीन के भीड़ लागेला' हुआ रिलीज, माही की अदाएं दिल लूट रही - Latest Bhojpuri Song
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने हिट गानों से दर्शकों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस लगातार एक से बढ़कर एक हिट गाने लेकर आ रही हैं. इस बार माही सॉन्ग 'मजनुआ पे लईकीन के भीड़ लागेला' में अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना रही हैं. एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...
माही के बॉयफ्रेंड के लिए लगी लड़कियों की लाइन: सॉन्ग 'मजनुआ पे लईकीन के भीड़ लागेला' में माही श्रीवास्तव इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न ऑउटफिट तक में नजर आ रही हैं. जिसमें वे गजब की खूबसूरत लग रही हैं. इस गाने में माही अपने बॉयफ्रेंड को लेकर परेशान है क्योंकि जहां वो जाता है लड़कियों की लाइन लग जाती है. इस गाने में माही लोगों से झगड़ा भी करती नजर आ रही है. वो कहती है कि 'घर से जब झार के बाजार चलेला... त धक धक धड़कन हमारा चलेला... निमन हमार तकदीर लागेला... हवे बड़े घर के अमीर लागेला... मजनुआ पे लईकीन के भीड़ लागेला... जीम वाला ओकर शरीर लागेला… मजनुआ पे लईकीन के भीड़ लागेला.'
शिवानी सिंह की आवाज ने बिखेरा जलवा: इस गाने को बेहद ही खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है और बैकग्राउंड डांसर्स का भी इस्तेमाल हुआ है. 'मजनुआ पे लईकीन के भीड़ लागेला' को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसका निर्देशन आर्यन देव ने किया है. इसके कोरियोग्राफर पंकज कैटी हैं और इसे एडिट पंकज सॉ ने किया है, जबकि डीआई का काम रोहित सिंह ने किया है.