बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माही श्रीवास्तव और प्रियंका सिंह का छठ गीत 'पुरईन के पात पर ऊगेले सुरज देव' हुआ रिलीज, दिखी छठी माई की महिमा - छठ गीत पुरईन के पात पर ऊगेले सुरज देव

Purayin Ke Paat Par Ugele Suraj Dev: लोक आस्था का महापर्व छठ अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. अभी से ही छठ गीतों ने महौल बदल दिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और प्रियंका सिंह का छठ गीत 'पुरईन के पात पर ऊगेले सुरज देव' रिलीज हो गया है. यहां देखें गाने की वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 10:25 AM IST

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ का समय नजदीक आ गया है और सभी ओर धीरे-धीरे छठ के गाने बजने शुरू हो गए हैं. उत्तर भारत और बिहार की संस्कृति में खासकर छठ पर्व का बहुत महत्व है. भोजपुरी के जो गायक और गायिकाएं हैं उन्होंने भी अपने छठ के नए गानों को रिलीज करना शुरू कर दिया हैं. इसी करी में भोजपुरी संगीत जगत की लोकप्रिय गायिका प्रियंका सिंह ने नया छठ गाना 'पुरईन के पात पर ऊगेले सुरज देव' को रिलीज किया है.

गाने में माही श्रीवास्तव कर रही हैं छठ: इस गाने में छठी माई की महिमा देखने को मिल रही है. यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के बैनर तले रिलीज हुआ है. जिसमें भोजपुरी जगत की दिलकश अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अभिनय किया है. चार दिन तक चलने वाला छठ पूजा की तैयारी श्रद्धालु तन मन से श्रद्धा भक्ति के साथ करते हैं. यह ऐसा महापर्व है, जिसमें उगते और डूबते सूरज की पूजा की जाती है.

माही श्रीवास्तव और प्रियंका सिंह का छठ गीत

सिंदूर लगाये नजर आई माही: छठ गीत 'पुरईन के पात पर ऊगेले सुरज देव' लेकर संगीत प्रेमियों और छठ माता के भक्तों में काफी उत्साह है. यह पारंपरिक छठ गीत को बहुत मधुर स्वर में पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने गाया है और इस गीत को उनकी मां निर्मला सिंह ने लिखा है. इसके वीडियो में ट्रेडिशनल लुक में पियरी पहिने नाक से लेकर पूरी मांग तक सिंदूर लगाये माही श्रीवास्तव एकदम छठ व्रती लग रही हैं.

पुरईन के पात पर ऊगेले सुरज देव सॉन्ग

गाने को मिल रहा दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स: गाने में मंद मंद मुस्कान के साथ उगते हुए सूर्य की कल्पना करते हुए माही सभी का मन मोह रही हैं. गाने में घर में छठ पूजा सामग्री इकट्ठा करने और पूजा करने से लेकर छठ पूजा घाट तक जाने का बहुत ही बढ़िया दृश्य दिखाया गया है. माही श्रीवास्तव ने इस गाने में शानदार अभिनय किया है. गाने के वीडियो में माही सूर्य देव की तरफ देखते हुए अपनी सहेलियों व छठ व्रतियों से कह रही हैं कि 'पुरईन के पात पर ऊगेले सुरज देव झांके झूमके, ए करेलु छठ व्रतियां से झांके झूके.' इस गाने का संगीत विनीत शाह ने दिया है.

पढ़ें-कांच ही बांस के बहंगिया.. हनी प्रिया ने छठ गीत से जीता सबका दिल, आप भी सुनिये

ABOUT THE AUTHOR

...view details