बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'किसी भी तरह कुर्सी पाना चाहता है विपक्ष, अभी और सीखने की जरूरत' - विपक्ष का हंगामा

बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया. इस हंगामे की निंदा करते हुए पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने विपक्ष पर हमला किया है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट
पटना से अविनाश की रिपोर्ट

By

Published : Nov 25, 2020, 3:36 PM IST

पटना: पूर्व मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान विपक्ष के रवैये पर सवाल खड़ा किया है. महेश्वर हजारी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को सीखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री के सदन में मौजूदगी पर हंगामा करने को लेकर भी महेश्वर हजारी ने विपक्ष पर निशाना साधा.

दूसरी तरफ महेश्वर हजारी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एनडीए विधायकों को फोन करने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी. महेश्वर हजारी ने कहा कि सदन के अंदर भी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने इस बात को रख दिया है और उन्होंने कहा कि जो लोकतंत्र की बात करते हैं, वो जेल से फोन नहीं करते. वहीं, महेश्वर हजारी ने कहा कि विपक्ष किसी भी तरह कुर्सी हथियाना चाहता है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

विजय सिन्हा चुने गए विधानसभा अध्यक्ष
गौरतलब हो कि बिहार में विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया. वहीं, एनडीए से बीजेपी समर्थित विजय सिन्हा ने जीत दर्ज की है. विजय सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है.

पढ़ें ये खबर:विधानसभा अध्यक्ष बने विजय सिन्हा, नीतीश से लेकर तेजस्वी तक ने दी बधाई

BJP MLA ललन पासवान ने कहा- 'हां लालू यादव ने किया था फोन, दिया मंत्री पद का

ABOUT THE AUTHOR

...view details