पटना: पूर्व मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान विपक्ष के रवैये पर सवाल खड़ा किया है. महेश्वर हजारी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को सीखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री के सदन में मौजूदगी पर हंगामा करने को लेकर भी महेश्वर हजारी ने विपक्ष पर निशाना साधा.
दूसरी तरफ महेश्वर हजारी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एनडीए विधायकों को फोन करने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी. महेश्वर हजारी ने कहा कि सदन के अंदर भी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने इस बात को रख दिया है और उन्होंने कहा कि जो लोकतंत्र की बात करते हैं, वो जेल से फोन नहीं करते. वहीं, महेश्वर हजारी ने कहा कि विपक्ष किसी भी तरह कुर्सी हथियाना चाहता है.