बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई वीरेन्द्र पर बिफरे महेश्वर हजारी, कहा- जब तक जिंदा हूं JDU का झंडा लेकर चलूंगा - Bihar Elections 2020

आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी पर आरोप लगाया था कि वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलते रहते हैं. इस पर महेश्वर हजारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने उन पर भरोसा किया है. ऐसे में पार्टी छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.

v
p

By

Published : Sep 16, 2020, 4:25 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब आरजेडी और जेडीयू के नेताओं के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप होने लगे हैं. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने जेडीयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी पर आरोप लगाया था कि वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलते रहते हैं. इसपर महेश्वर हजारी ने कहा कि विपक्ष के नेता उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

'जब कक जिंदा हूं जेडीयू में रहूंगा'
महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझ पर इतना भरोसा किया है. अभी तक चार मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुका है. पार्टी छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. जबतक जिंदा हूं जेडीयू का ही झंडा लेकर चलूंगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर तेजस्वी यादव को अपना पक्ष रखना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

'भाई वीरेंद्र रखते हैं जेडीयू में आने की चाह'
मंत्री ने कहा कि आरजेडी के भाई वीरेंद्र सहित कई ऐसे नेता हैं, जिन्हें सीएम नीतीश कुमार ने एंट्री दी होती तो वे आज जेडीयू में होते. जो नेता खुद इधर-उधर ताक-झांक करते हैं, वही ऐसे बयानबाजी करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details