पटना:जेडीयू उपाध्यक्षप्रशांत किशोर के बयान को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता उन पर हमलावर हैं. सुशील मोदी ने तो प्रशांत किशोर को डाटा बेचने वाला व्यवसायी तक कह दिया. ऐसे में एनडीए गठबंधन में फूट की अटकलें तेज हैं. इस बीच मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रशांत किशोर का बचाव किया है.
मंत्री महेश्वर हजारी ने पीके को जेडीयू का बड़ा नेता कहा है. उन्होंने ये भी कहा कि जेडीयू एक लोकतांत्रिक पार्टी है, यहां सभी को बोलने का अधिकार है. महेश्वर हजारी ने कहा कि साल 2005 से ही जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में है. साल 2020 में भी जेडीयू को ये मौका मिलना चाहिए, क्योंकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग-अलग तरीके से लड़े जाते हैं.
जेडीयू के मंत्री कर रहे पीके का बचाव
जेडीयू कोटे के मंत्री और राजस्व योजना और विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रशांत किशोर का बचाव किया. पीके के व्यवसायी बताने वाले तंज पर महेश्वर हजारी ने कहा है कि इंसान ही व्यवसायी होता है, अगर प्रशांत किशोर व्यापार करते हैं तो इसमें हर्ज क्या है.
ये भी पढ़ें:बारिश ने बढ़ाई कनकनी, 5 जनवरी तक पटना के सभी स्कूल बंद
'गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर'
वहीं, एनडीए में सीटों के बंटवारे के सवाल पर महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी के शीर्ष नेता हैं. जब एनडीए नेताओं की बैठक होगी तो सब कुछ तय हो जाएगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि शीर्ष नेतृत्व का फैसला ही सबके लिए मान्य होगा. अभी कोई कुछ भी बयानबाजी करे, कोई दिक्कत नहीं है.