बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धोनी ने बल्ले को चूमकर मांगी थी टीम इंडिया के लिए दुआ, लेकिन...

जहां एक ओर विकटों की पतझड़ लगी हुई थी. वहीं, धोनी के बल्ले से विपरीत परिस्थितियों में पचासा भी निकाला. धोनी ने 72 गेंदों में 50 रन बनाए.

By

Published : Jul 10, 2019, 7:41 PM IST

mahendra singh dhoni kiss his bat for win

मैनचेस्टर/पटना: भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में इंडिया 18 रनों से मैच हार गया. तनाव भरे मैच के बीच महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर में आंख बंद कर धोनी अपने बल्ले को चूमा और दुआ मांगी.

जिस समय धोनी बल्लेबाजी करने उतरे, उस समय क्रिकेट प्रेमियों को उनसे आस थी. पूर्व कप्तान धोनी को भी अपने बल्ले से पूरी उम्मीद थी और उनके बल्ले ने पूरा साथ भी दिया. धोनी रन आउट हुए. वहीं, ग्राउंड में उतरने के ठीक पहले धोनी ने अपने बल्ले को चूमकर जीत की नींव रखनी चाही. मगर ऐसा नहीं हो सका. रोमांचक मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

डायरेक्ट थ्रो से आउट हुए धोनी

विपरीत परिस्थितियों में पचासा...
जहां एक ओर विकटों की पतझड़ लगी हुई थी. वहीं, धोनी के बल्ले से विपरीत परिस्थितियों में पचासा भी निकाला. धोनी ने 72 गेंदों में 50 रन बनाए. क्रिकेट के मैदान में हमेशा कूल दिखने वाले कप्तान आज थोड़ा नर्वस दिखाई दिए. वहीं, करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का वर्ल्ड कप का ख्वाब अब टूट चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details