बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर अच्छी है: पटना महावीर मंदिर में अत्याधुनिक तरीके से होगी मॉनिटरिंग, रहेंगे आप सुरक्षित - Mahavir Temple

कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमर सिंह ने बताया कि इस मशीन से एक बार में कुल 50 लोगों की थर्मल स्कैनिंग एक साथ की जा सकती है. मंदिर में काफी अधिक संख्या में लोग आते हैं और मैनुअली थर्मल स्क्रीनिंग में काफी समय लग जाता है. इसलिए इस मशीन को लगाया गया है.

Mask
Mask

By

Published : Jul 3, 2020, 8:36 AM IST

पटनाःकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए राजस्थानी पटना स्थित हनुमान मंदिर हर संभव प्रयास कर रहा है. जिसके लिए कई तरह की मशीनें भी हनुमान मंदिर परिसर में लगाई गई है.

अत्याधुनिक तरीके से होगी मंदिर की मॉनिटरिंग
मंदिर खुलने के बाद से ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती थी और उसके बाद ही लोगों को मंदिर में प्रवेश मिलता था. मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोग आते हैं. जिसे देखते हुए अब मंदिर परिसर में अहमदाबाद से मंगाई हुई नई ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग व मास्क डिटेक्टर मशीन लगाई गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

एक बार में 50 लोगों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
मशीन इंस्टॉल करने आए कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमर सिंह ने बताया कि इस मशीन से एक बार में कुल 50 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग एक साथ की जा सकती है. मंदिर में काफी अधिक संख्या में लोग आते हैं और मैनुअली थर्मल स्क्रीनिंग में काफी समय लग जाता है. इसलिए इस मशीन को लगाया गया है. इसमें लोगों का बॉडी टेंपरेचर अधिक रहेगा तो मशीन आवाज करने लगेगी. साथ ही इसमें मास्क डिटेक्टर भी है. जिससे जो लोग भी बिना मास्क पहने मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे तो मशीन बीप करने लगेगा. मशीन में पास होने के बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी.

मशीन से लोगों का कर सकते है डेटाबेस तैयार
वहीं, मैनेजर रौशन कुमार ने बताया कि इस मशीन से हम लोगों का डेटाबेस भी तैयार कर सकते हैं. जिससे अगर कोई संदिग्ध या संक्रमित मरीज मिलते हैं, तो उनके पहले या बाद आने वाले 50 लोगों का पूरा डाटा मिल जाएगा. जिससे उन्हें खोजने में आसानी होगी. वहीं मैनेजर ने बताया कि इस मशीन में पूरे 30 दिनों तक डाटा सेव रह सकता है. केवल एक व्यक्ति को बैठकर यहां पर मॉनिटरिंग करना होगा. इस मशीन में एक साथ तीन कार्य होंगे, लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, उनका फोटो लिया जाएगा और उनका डेटाबेस भी तैयार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details