बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अब ऑनलाइन मिलेगा नैवेद्यम, मंदिर समिति ने जारी किया गूगल पे नंबर - Google pay number released for Naivedyam

राज्य सरकार के निर्णय के बाद पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में भक्तों का प्रवेश शनिवार से बंद कर दिया गया है, लेकिन भक्तों को नैवेद्यम मिलता रहेगा. मंदिर समिति ने पटना में होम डिलवरी की व्यवस्था करते हुए गूगल पे नंबर जारी किया है. जिस पर भक्त भुगतान कर नैवेद्यम प्राप्त कर सकेंगे.

नैवेद्यम
नैवेद्यम

By

Published : Apr 10, 2021, 9:44 PM IST

पटना: पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिरमें राज्य सरकार के निर्णय के बाद भक्तों का प्रवेश शनिवार से बंद कर दिया गया है, लेकिन भक्तों को नैवेद्यम मिलता रहेगा. वहीं, नवरात्रि को देखते हुए मंदिर समिति ने पटना में नैवेद्यम की होम डिलवरी की व्यवस्था भी की है. मंदिर ने इस बाबत गूगल पे नंबर जारी किया है. इस बात की जानकारी महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने दी.

यह भी पढ़ें: बिहार के लिए गौरव की बात: महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद को मिला शुद्धता प्रमाण पत्र

नवरात्रि पर ऑनलाइन मिलेगा नैवेद्यम
भक्त google pay के माध्यम से फोन नं 9334467800 पर ऑनलाइन राशि का भुगतान कर और मंदिर के दिए गए इस वाट्सएप नंबर 9334467800 पर अपना नाम, पिता का नाम, गोत्र, अराध्य देवी देवता का नाम और पता भेजेंगे. जिसके बाद महावीर मंदिर के पूजारी भक्त का नाम, गोत्र आदि के साथ संकल्प कर संबंधित अराध्य की पूजा करेंगे और एक किलो नैवेद्यम प्रसाद सिन्दूर आदि के साथ भक्त के पते पर भेज दिया जाएगा. इसके लिए भक्तों को 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

सुबह से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी नैवेद्यम की दुकान
वहीं, मंदिर के प्रवेश द्वार पर स्थित नैवेद्यम की दुकान प्रत्येक दिन सुबह से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी. जो भी भक्त ऑफ लाइन मंदिर का प्रसाद लेना चाहते हैं, वे इस निश्चित समय में मंदिर परिसर आकर नैवेद्यम ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details