पटना:देशभर में 70 दिनों से लागू लॉकडाउन के बाद आज से अनलॉक-1 की शुरूआत हो गयी है. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार 8 जून से पूरे देश में बहुत सी रियायतें दी गई हैं, जिसमें धार्मिक स्थलों को भी खोलने के निर्देश शामिल हैं. इस क्रम में पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है.
पटना: 8 जून से खुल रहा महावीर मंदिर, दर्शन के लिए करनी होगी ऑनलाइन बुकिंग - महावीर मंदिर के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर
पटना में मंदिरों के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों को भी खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. लगभग 70 दिनों से बंद सभी धार्मिक स्थलों में प्रवेश के लिए केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार कार्य करना होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
महावीर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहले लोगों को ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा. उसके बाद ही लोग दर्शन कर सकेंगे. महावीर मंदिर के सचिव ने बताया कि मंदिर खुलने पर जो भी लोग दर्शन करने आएंगे, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही जो भक्त मास्क लगाकर आएंगे उन्हें ही मंदिर में एंट्री मिलेगी वो भी बिना पूजा सामग्री और फूल-माला के साथ.
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
ऑनलाइन बुकिंग के लिए सबसे पहले श्रद्धालुओं को mavirmandirpatna.org पर बुकिंग करनी होगी. साथ ही महावीर मंदिर की तरफ से 9334468400 जारी किया गया है. इस पर कॉल करके या व्हाट्सएप के माध्यम से भक्त बुकिंग से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. दर्शन के लिए भक्तों को डेट और टाइम ऑनलाइन ही मिलेगा. इसके बाद स्टॉल वाइज लोगों को मंदिर आने की अनुमति दी जाएगी. एक दिन के लिए कुल 32 स्टॉल बनाए जाएंगे, जिसमें एक स्टॉल में 90 लोगों को दर्शन का मौका मिल सकेगा, 16 घंटे मंदिर खुला रहेगा, भक्तों को एक दिन पहले ही ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी.