पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पटना का महावीर मंदिरबड़े संकट मोचक के रूप में लोगों की मदद करने आया है. हनुमान मंदिर न्यास समिति ने कोरोना काल में ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए कोरोना मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजनमुहैया करा रहा है. इसकी शुरुआत आज से हो गई है. यही नहीं, कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को निःशुल्क दवा किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःकोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी
निःशुल्क ऑक्सीजन मुहैया कराया जा रहा
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया- 'अति महत्वपूर्ण मानवीय दायित्व के तहत मन्दिर की ओर से कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है. फिलहाल 60 लोगों को मुहैया कराया जा रहा है. आगे हर दिन 150 लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराया जाएगा.'
कैसे मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर
- ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना अनिवार्य है.
- ऑनलाइन ऑक्सीजन बुकिंग के बाद अपना बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं
- यह ऑक्सीजन पूर्णतः नि:शुल्क मिलेगा. इसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया जाएगा.
- रोगी का आधार कार्ड, मेडिकल पर्ची जिसमें ऑक्सीजन बुकिंग आईडी स्लिप हो उसे साथ लाना
- अनिवार्य है.
- प्रतिदिन जितने ऑक्सीजन सिलिंडर मिलेंगे, उतने बांटे जाएंगे.
- हमारे पास कोई सिलेंडर नहीं है, इसीलिए सिर्फ 10.2 लीटर का सिलिंडर (BTYPE) में ही ऑक्सीजन भरा जाएगा.
- बुकिंग प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक 60 लोगों की होगी.
- बुकिंग की पुष्टि होने पर बुलाने का संदेश भेजा जाएगा.
- 10:30 बजे दिन में पहला वितरण होगा.
- जिन्हें नही बुलाया जाएगा उन्हें ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की जा सकेगी. एक ही व्यक्ति को बार बार ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की जा जाएगी.
- यह प्रयोग के तौर पर प्रारम्भ किया जा रहा है। सफल नही होने पर इसे स्थगित कर दिया जाएगा।
- 1 मई से चिरैयाटांड़ पुल के पास कंकड़बाग में स्थित महावीर आरोग्य संस्थान में भी COVID-19 रोगियों के लिए 40 बेड वाला अस्पताल प्रारम्भ किया जा रहा है.
- बेगूसराय में भी शनिवार या सोमवार से महावीर अग्रसेन सेवा सदन में 25 बेड़ों के साथ कोविड अस्पताल प्रारम्भ करने की तैयारी है.
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर प्रबंधन ने कोविड मरीजों के इलाज समेत कई और सुविधाओं की व्यवस्था की है. मन्दिर न्यास द्वारा संचालित बेगूसराय स्थित महावीर अग्रसेन सेवा सदन को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. जल्द ही वहां सेवा शुरू हो जाएगा. यही नहीं, एक मई से पटना में भी डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल की शुरुआत की जा रही है. वहां पर भी कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा.