बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश भर में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शिव मंदिरों में महामृत्युंजय और शिव मानस पाठ का आयोजन किया गया है. महाशिवरात्रि पर हर जगह सुबह से लेकर शाम तक भोले बाबा की आराधना की जा रही है.

bihar
bihar

By

Published : Feb 21, 2020, 8:02 AM IST

पटनाः पूरे देश में आज महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. महाशिवरात्रि इस साल बहुत ही शुभ संयोग में मनाई जा रही है. इस साल ना तो तिथियों को लेकर कोई उलझन है और न ही पूजा के समय को लेकर कोई विवाद है.

महाशिवरात्रि की धूम
महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को 26 घंटे सर्वार्थसिद्धि योग है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस योग में भगवान शिव का अभिषेक करने से घर में सुख-समृद्धि रहती है. इस दिन धन, भूमि, ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. महाशिवरात्रि पर शिव का जलाभिषेक करने की परंपरा है. लेकिन विभिन्न रस पदार्थों से शिव का अभिषेक करने से व्यक्ति को धन, भूमि, ऐश्वर्य आदि की प्राप्ति भी होती है.

भोलेनाथ

शिव का जलाभिषेक
महाशिवरात्रि पर हर जगह सुबह से लेकर शाम तक भोले बाबा की आराधना की जा रही है. मंदिरों में रुद्राभिषेक और दुग्धाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ है. वहीं, मंदिरों में महामृत्युंजय और शिव मानस पाठ का आयोजन किया गया है. कई शिवालयों में बाबा को 1008 दीपों का दीपदानन होगा, तो कहीं पर ऊं नम: शिवाय: के पाठ का महाजाप भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details