बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेन से लाखों का सोना लूट मामला, महाराष्ट्र पुलिस ने खगौल में की छापेमारी - 27 lakh gold robbery case

महाराष्ट्र के नागपुर में 2012 में ट्रेन की एसी बोगी में सवार एक व्यापारी से 27 लाख के सोने के गहनों से भरे बैग की लूट हुई थी. इस मामले में छापेमारी करने जीआरपी की टीम खगौल पहुंची. पुलिस ने शिवम ज्वेलर्स के मालिक सुजीत कुमार से पूछताछ की.

Shivam Jewelers
शिवम ज्वेलर्स

By

Published : Feb 26, 2021, 5:33 PM IST

पटना: राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र के जयराम बाजार स्थित शिवम ज्वेलर्स पर महाराष्ट्र से आई पुलिस ने छापा मारा है. जीआरपी पुलिस की टीम में आठ सदस्य हैं. टीम 2012 में ट्रेन से हुई 27 लाख के सोने की लूट के मामले में छापा मारने आई है.

यह भी पढ़ें-आप राजधानी में हैं फिर भी सुरक्षित नहीं हैं! अपराधियों ने घेरकर युवक को मार दी गोली

व्यापारी से लूट लिया था 27 लाख का सोना
पुलिस ने शिवम ज्वेलर्स के मालिक सुजीत कुमार से पूछताछ की और दुकान में रखे गहने के बारे में जानकारी ली. सुजीत ने ट्रेन से लूटे गए सोने के बारे में जानकारी होने से इनकार किया. वहीं, जीआरपी पुलिस की टीम के सदस्य नंद कुमार ने बताया कि 2012 में नागपुर में ट्रेन के एसी बोगी में सवार एक व्यापारी से 27 लाख के सोने के गहने से भरे बैग की लूट हुई थी.

नंद कुमार ने कहा कि इस मामले में नागपुर राजकीय रेल पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था. हमलोग गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर खगौल आए हैं. सुजीत कुमार को थाने लाकर लूट मामले में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details