पटना: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में स्थित एफसीआई गोदाम के पास से फल व्यापारी शाहिद जमाल खान (Fruit Businessman Arrested In Patna) को ट्रक और ड्राइवर के अपहरण मामले (Kidnapping Case In Danapur) में महाराष्ट्र की संगोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्टर एवं व्यापारी को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें लेकर महाराष्ट्र पुलिस अपनी निजी गाड़ी से पटना के फुलवारीशरीफ थाना पहुंची. जहां व्यापारी शाहिद जमाल खान को गिरफ्तार (Maharashtra Police Arrested Businessman) किया है. अपहृत ट्रक को महाराष्ट्र पुलिस ने फुलवारीशरीफ एफसीआई रोड से बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें-शाहपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र से लगभग एक ट्रक अंगूर लेकर एक ट्रक ड्राइवर और खलासी फुलवारी शरीफ स्थित एफसीआई के पास एक व्यापारी के यहां पहुंचा था. रास्ते में ट्रैफिक जाम होने के कारण महाराष्ट्र से फुलवारी पहुंचने में ट्रक को कुछ घंटे लेट हो गई. ट्रक लेट होने के कारण फुलवारीशरीफ एफसीआई के व्यापारी ने ट्रक ड्राइवर को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए ट्रक के सभी कागजात और चाभी लेकर माल को उतार लिया और उसे सप्लाई भी कर दिया. इतने से भी व्यापारी का मन नहीं भरा तब उसने ट्रक के सभी चक्कों की हवा निकाल दी. इस बीच मौका पाकर ट्रक ड्राइवर और खलासी वहां से भाग निकला भागकर ट्रक ड्राइवर और खलासी ने इसकी सूचना अपने परिजनों को महाराष्ट्र में दी.