नाना पटोले, प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र कांग्रेस. पटनाःदेश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. यह कहना है महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का. बुधवार को उन्होंने कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप (Nana Patole targeted Modi government ) लगाये. नाना पटोले ने कहा कि नीरव मोदी देश के लोगों के पैसे का घोटाला किया, चोरी की. राहुल गांधी ने उसको चोर कहा था. भाजपा देश के लोगों को गुमराह करने के लिए मोदी को अति पिछड़ा समाज से जोड़कर बात बना रही है.
इसे भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Disqualification: 'देश में लोकतंत्र खतरे में', पटना में मोदी सरकार पर बरसे महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
राहुल गांधी की टिप्पणी गलत नहीं: नाना पटोले ने कहा कि नीरव मोदी और ललित मोदी को कुछ कहना देशद्रोह है. फिर सवाल उठाया कि गांधी परिवार को देशद्रोही कहना सही है क्या? उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए अपने परिवार की बलिदान दी. बीजेपी के तानाशाह प्रवृति को जवाब कांग्रेस देगी. राहुल गांधी के साथ जो बीजेपी सरकार ने किया उसको उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सावरकर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी गलत नहीं है.
बेरोजगारी पर होनी चाहिए चर्चा: नाना पटोले ने बीजेपी को चुनावी वादे की याद दिलाते हुए कहा कि केंद्र में सरकार आने से पहले बीजेपी महंगाई घटाने की बात कही थी. क्या सस्ता हुआ वह बताएं. बिहार में एक तरफ बाढ़ और सूखा है, मोदी जी ने इसके लिए क्या किया. देश में महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को औरंगाबाद में बड़ी रैली होगी. संयुक्त रैली आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कांग्रेस के विपक्षी एकता को एकजुट में देरी पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से कोई देरी नहीं हो रही है.
"राहुल गांधी ने शब्दों का चयन बराबर किया है. नरेंद्र मोदी ने किसानों को पार्लियामेंट में आतंकवादी कहा है, क्या यह सही है. संवैधानिक व्यवस्था बचाना आज सबसे बड़ा मुद्दा है. नरेंद्र मोदी सरकर संवैधानिक व्यवस्था को ध्वस्त करने का प्लान बनाया है"- नाना पटोले, प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र कांग्रेस