बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता महाराणा प्रताप महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट

राजधानी पटना के सीएबी ग्राउंड पर महाराणा प्रताप महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और जय अंबे इंटरप्राइजेज के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाये. वहीं जय अंबे इंटरप्राइजेज की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी. पढ़ें पूरी खबर.

महाराणा प्रताप महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट
महाराणा प्रताप महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट

By

Published : Mar 13, 2022, 9:18 AM IST

पटना: महाराणा प्रताप महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Maharana Pratap Women T20 tournament) का फाइनल मैच लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और जय अंबे इंटरप्राइजेज के बीच शनिवार को राजधानी पटना के सीएबी ग्राउंड (CAB Ground Patna) पर खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाये. वहीं, जवाब में जय अंबे इंटरप्राइजेज की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी. लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने 26 रनों से मैच को अपने नाम किया. राजपूत करणी सेना बिहार की ओर से महाराणा प्रताप शौर्य खेल सम्मान के तहत महिला T20 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

मैच जीतने के बाद बिहार महिला सीनियर क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की कप्तान रिमझिम कुमारी ने बताया कि दोनों टीमों ने बढ़िया खेला लेकिन उनकी टीम ने अटैकिंग बल्लेबाजी की. इसका फायदा टीम को हुआ. टीम ने 26 रनों से मैच जीत लिया. दोनों टीमों की ओर से मिस फील्डिंग भी हुई लेकिन बैटिंग और बॉलिंग दोनों तरफ से अच्छी हुई. रिमझिम ने कहा कि सभी महिला क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अच्छा खेले और आगे चलकर भारतीय टीम का हिस्सा बने. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है. भारतीय टीम की आज की जीत से वह काफी उत्साहित हैं. वह चाहती हैं कि भारत इस बार वर्ल्ड कप जीते.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: सारण क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंचे कला एवं संस्कृति मंत्री, कहा- खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब..

राजपूत करणी सेना के सदस्य और विजन क्लासेज के संचालक शिक्षक कन्हैया सिंह ने कहा कि उन्हें महिला खिलाड़ियों का क्रिकेट मैच देखकर बहुत आनंद आया. मैच काफी रोमांचक रहा. खेल देखने पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि किसी मामलों में भी लड़कियां लड़कों से कम हैं. उन्होंने कहा कि करणी सेना की ओर से लड़कियों को आगे बढ़ाने की दिशा में महिला T20 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर उठाए सवाल, कहा- छोटे राज्य हमसे आगे

कन्हैया सिंह ने कहा कि यह बेहद सराहनीय कदम है. इस मैदान में प्रैक्टिस करने वाले ईशान किशन आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. वह उम्मीद करते हैं इन लड़कियों के खेल को देखते हुए कि इनमें खिलाड़ी आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाएंगी. देश और बिहार का नाम रोशन करेंगी. उन्होंने प्रदेश के अभिभावकों से बच्चों या बच्चियों को खेल के लिए भी प्रेरित करने की अपील की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details