पटना: पूरे बिहार में चैती छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान 28 मार्च से शुरू हो जाएगा. 29 मार्च को नहाय-खाए से व्रती अनुष्ठान का संकल्प लेंगी. 30 मार्च को भगवान भास्कर को सांध्यकालीन अर्घ्य और 31 मार्च को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा.
चैती छठ 2020: आज से शुरू हो रहा है चार दिन का अनुष्ठान, घर पर करें पूजा
बिहार में चैती छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान 28 मार्च से शुरू हो जाएगा. नहाय-खाए से व्रती अनुष्ठान का संकल्प लेंगी. भगवान भास्कर को सायंकालीन अर्घ्य 30 मार्च को दिया जाएगा. 31 मार्च को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ का अनुष्ठान संपन्न होगा.
bihar
चैती छठ का पहला दिन नहाय खाय से शुरू होता है. मान्यता है कि इनकी उपासना से संतान और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. साथ इस पर्व में खरना के प्रसाद का विशेष महत्व है.
महापर्व के प्रमुख दिन
- नहाय-खाए: 28 मार्च
- खरना:29 मार्च
- सायंकालीन अर्घ्य : 30 मार्च
- प्रात:कालीन अर्घ्य :31 मार्च
देशभर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉक डाउन लागू है. ऐसे में सभी को घर में रहने की सलाह दी गई है. आप सभी से अपील है कि त्योहार को घर पर ही मनाये. घर पर ही कुंड रूपी सरोवर बनाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दें.