बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिथिला की परंपरा : महाकवि विद्यापति की रचना आज भी प्रासंगिक - विद्यापति पर्व समारोह

सम्मान समारोह के उपरांत विद्यापति पर्व समारोह में मिथिलांचल कि लोक कला, लोक संस्कृति कला से जुड़े हुए सिद्धहस्त कलाकारों ने देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत संगीत से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

महाकवि विद्यापति
महाकवि विद्यापति

By

Published : Dec 30, 2019, 12:34 PM IST

पटना/हैदराबाद: बिहार के मिथिला क्षेत्र के लोगों ने हैदराबाद में महाकवि विद्यापति पर्व सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया. हैदराबाद के आरटीसी कला भवन में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में हजारों की संख्या में मिथिला भूमि के महिला-पुरुषों ने सपरिवार भाग लिया. मिथिला सांस्कृतिक परिषद के बैनर तले यह समारोह आयोजित किया गया.


परिषद के अध्यक्ष संयोग कुमार ठाकुर की देखरेख में हुए समारोह में मैथिला साहित्यकार रमेश जी को तिरहुत साहित्य सम्मान प्रदान किया गया. प्रवासी नामक स्मारिका का विमोचन भी हुआ. परिषद के महासचिव विनय कुमार झा के मुताबिक मिथिला धाम जनकपुर से आए लोक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

हैदराबाद में हुआ कार्यक्रम.


मिथिला सांस्कृतिक परिषद के संरक्षक आलोक कुमार झा की देखरेख में कई विशिष्ट जनों और अतिथियों का मैथिली परंपरा के अनुसार पाग, पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया गया. मिथिला समाज से जुड़े राम विनोद झा, विजय झा, मनीष मिश्रा, चंदन झा आदि ने समारोह को सफल बनाने में भूमिका निभाई. इस मौके पर बिहार एसोसिएशन से जुड़े मानवेन्द्र मिश्र, उत्तम कुमार यादव, हरेराम सिंह, जयराम सिंह, जन सेवा संघ के परमानंद शर्मा, बिहार से पधारे बीजेपी नेता इंजीनियर संजय शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details