बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'हमारे सभी MP और MLA एकजुट.. संपर्क में हैं BJP के कई विधायक' - महागठबंधन - ETV Bharat News

जेडीयू एमपी-एमएलए के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद बीजेपी के पार्टी में टूट के दावे पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों ने सिर्फ हाथ नहीं मिलाया है, बल्कि दिल मिलाया है. सभी विधायक सांसद एकजुट हैं. प्रदेश में महागठबंधन मजबूत स्थिति में है. उल्टे आरजेडी के संपर्क में बीजेपी के कई विधायक हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 4:32 PM IST

मृत्युंजय तिवारी का बयान

पटना : बिहार इस वक्त फिर से सियासी उथलपुथल के दौर से गुजर रही है. सीएम नीतीश कुमार अपने सभी विधायकों और सांसदों से वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं. इस पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि जदयू के विधायकों और सांसदों का नीतीश कुमार से मोहभंग हो गया है. इसलिए जदयू में बड़ी टूट होने वाली है. भाजपा नेता हों, चाहे उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान हों सभी का कहना है कि जदयू के दर्जनों विधायक और सांसद उनके संपर्क में है.

ये भी पढ़ें : CM Nitish Kumar की JDU सांसदों से मुलाकात शुरू.. एक-एक कर ले रहे फीडबैक

महागठबंधन के सभी एमपी-एमएलए एकजुट : इस पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि यह सब झूठ है और महागठबंधन के सभी विधायक और सांसद एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि जदयू में टूटने की जो बातें बोल रहे हैं वह लोग भ्रम फैला रहे हैं. यह सभी अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं और इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. यह एक रूटीन प्रक्रिया है और नीतीश कुमार जदयू के सर्वमान्य नेता है. नीतीश कुमार अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों से मिलकर उनके क्षेत्र का फीडबैक ले रहे हैं.

"यह सब झूठ है और महागठबंधन के सभी विधायक और सांसद एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि जदयू में टूटने की जो बातें बोल रहे हैं वह लोग भ्रम फैला रहे हैं. हमलोग मुंह खोल देंगे तो भूचाल आ जाएगा. एक बार महागठबंधन के नेताओं ने आंख खोल दिया तो पूरा भाजपा बिखर जाएगा. प्रदेश में भाजपा के विधायक नहीं बचेंगे. भाजपा के ढेरों विधायक और सांसद राजद के संपर्क में हैं "- मृत्युंज तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

सिर्फ फीडबैक ले रहे नीतीश कुमार : मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अपनी पार्टी के एमपी-एमएलए से मुलाकात कर सीएम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कहां क्या समस्या है, कहां काम बाकी है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. कई दिनों से यह लोग बोल रहे हैं कि पार्टी की इतने लोग उनके साथ में है, कितने विधायक उनके साथ में हैं, तो अब तक क्या हुआ सब देख रहे हैं. वह लोग अगर मुंह खोल दे तो भाजपा बैकफुट पर आ जाएगी. क्योंकि दर्जनों विधायक और सांसद उनके संपर्क में हैं.

'आरजेडी के संपर्क में भी हैं बीजपी के विधायक':मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमलोग मुंह खोल देंगे तो भूचाल आ जाएगा. एक बार महागठबंधन के नेताओं ने आंख खोल दिया तो पूरा भाजपा बिखर जाएगा. प्रदेश में भाजपा के विधायक नहीं बचेंगे. भाजपा के ढेरों विधायक और सांसद राजद के संपर्क में हैं. महागठबंधन का स्पष्ट मानना है कि हम जनता के मुद्दों पर राजनीति करते हैं. जनता के हित के लिए राजनीति करते हैं. पिछले सावन में ही बिहार में बीजेपी की नैया डूबी थी और बीजेपी के लोग ज्यादा तोड़ जोर की बातें करेंगे तो इस बार भी सावन में बीजेपी का नैया डूबा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details