बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनलॉक में अचानक सक्रिय हुए महागठबंधन के नेता, सरकार की कर रहे घेराबंदी, एनडीए में शिथिलता - कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

अनलॉक में महागठबंधन के नेता एनडीए नेताओं की तुलना में काफी सक्रिय हैं. खासकर, नेता प्रतिपक्ष की सक्रियता इस दौरान देखी गई. कोरोना संक्रमण से लेकर बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार को लगातार घेर रहे हैं. वहीं, विभिन्न जिलों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच रहे हैं. एक दिन के मॉनसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की हर मोर्चे पर घेराबंदी की.

patna
patna

By

Published : Aug 7, 2020, 2:35 PM IST

पटना:देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इससे बिहार अछूता नहीं है. संक्रमण के रफ्तार को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉक डाउन किया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक दलों के अंदर बेचैनी है. राज्य में कोरोना संक्रमण और बाढ़ के दोहरे आपदा के बीच महागठबंधन नेताओं की अचानक सक्रियता से एनडीए नेता भी सकते में हैं. खासकर, नेता प्रतिपक्ष लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर सरकार को हर मोर्चे पर घेर रहे हैं.

बिहार इस समय दोहरे संकट से जुझ रहा है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना टेस्ट की रफ्तार काफी तेज हो गई है. गुरुवार को 24 घंटे के अंदर 60 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. दूसरी तरफ उत्तरी बिहार में लगभग सभी नदियों ने तबाही मचा रखी है. इस दौरान एनडीए नेताओं के तुलना में महागठबंधन के नेता अचानक सक्रिय हो गए हैं. चुनावी सरगर्मी को देखते हुए संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच महागठबंधन नेताओं की गतिविधि भी बढ़ गई है.

नीतीश सरकार पर हमलावर महागठबंधन के नेता

विपक्ष के निशाने पर डबल इंजन की सरकार
आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने बिहार सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने कोरोना से जूझ रहे जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अधिक उम्र के हैं. लेकिन बाकी के मंत्री और एनडीए के नेता जनता के बीच क्यों नहीं जा रहे हैं. वहीं, आरजेडी नेता ने कहा क नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. दूसरी तरफ एनडीए के लोगों को जनता से कोई मतलब नहीं है.

एनडीए नेताओं की प्रतिक्रिया

'घर के अंदर दुबके एनडीए के नेता'

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि बीजेपी और जेडीयू ने कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया है. बीजेपी के नेता कार्यकर्ता वर्चुअल रैली में मशगूल रहे. जब पार्टी दफ्तर में संक्रमण फैला तो नेता घरों के अंदर दुबक गए जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता एक्चुअल में लोगों की सेवा कर रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ दिन पहले तक वर्चुअल रैली का विरोध कर रही थी. लेकिन खुद अब वर्चुअल रैली में जुट गई है. हर सवाल का विरोध और उस पर आगे बढ़ना कांग्रेस की नियति बन गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

'आरजेडी की पिछलग्गू है कांग्रेस'

दूसरी तरफ प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस को आरजेडी का पिछलग्गू बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बिहार में कोई जनाधार नहीं है. उनके नेता राहुल गांधी चाहे कितना भी वर्चुअल रैली कर लें, इससे उनकी पार्टी को फायदा नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details