बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः चैत्र नवरात्र के आठवें दिन मंदिरों में की जा रही महागौरी की पूजा - mahagauri is being worshiped in temples on the eighth day of chaitra navratri

अष्टमी के महानिशा पूजन में मां से जो भी भक्त सच्चे दिल से मन्नते मांगते है. उन्हें मां पूरा करते हैं. इसलिए आज सभी भक्त महानिशा पूजा कर माता महागौरी से कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से निजात पाने की कामना करेंगे और भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाये यही कामना करेंगे.

chaitra navratri
chaitra navratri

By

Published : Apr 1, 2020, 12:48 PM IST

पटनाःचैत्र नवरात्र के आठवें दिन माता महागौरी की पूजन सभी मंदिरों में की जा रही है. मंदिरों में पूजा पारम्परिक रीति-रिवाज, वैदिक मंत्रों के साथ धार्मिक वातावरण में पुजारियों के देखरेख में किया जा रहा है. नवरात्र के मौके पर आज मध्य रात्रि में महानिशा पूजा वैदिक मंत्रों के साथ आरंभ होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

चैती नवरात्र का आठवा दिन होता है महागौरी की पूजा
ऐसी मान्यता है कि अष्टमी के महानिशा पूजन में मां से जो भी भक्त सच्चे दिल से मन्नते मांगते हैं. उन्हें मां पूरा करते हैं. इसलिए आज सभी भक्त महानिशा पूजा कर माता महागौरी से कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से निजात पाने की कामना करेंगे और भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाये यही कामना करेंगे.

बड़ी पटनदेवी माता

मंदिरों में की जा रहा मां की पूजा
बड़ी पटनदेवी मन्दिर के महंथ विजय शंकर गिरी कहते हैं कि मां बड़ी पटनदेवी शक्तिपीठ है. माता शती का दक्षिण जंघा इस स्थान पर गिरा था. जो शक्तिपीठ बनी यानी सुदर्शन चक्र की तरह माता की शक्ति है. जो राजधानी पटना को चारो ओर से बांधा है. इसलिय यहां महामारी नहीं फैलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details