बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में खुली महागठबंधन चाय दुकान, लोगों ने कहा, नई सरकार की चाय का स्वाद भी है नया

बिहार में आपने कई तरह के टी स्टॉल देखे होंगे लेकिन अब महागठबंधन चाय की दुकान भी आपको चाय का राजनीतिक टेस्ट देने के लिए आ गई है. पढ़ें

By

Published : Aug 27, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 2:14 PM IST

mahagathbandhanTea Shop in Patna
mahagathbandhanTea Shop in Patna

पटना:बिहार के लोग चाय के काफी शौकीन होते हैं. सुबह हो या शाम चाय की दुकान पर भीड़ जरूर दिखती है. पटना में कई तरह के चाय दुकान हैं लेकिन अब चाय में राजनीति का स्वाद भी मिलेगा. आरजेडी के समर्थकों ने महागठबंधन टी स्टॉल ( Mahagathbandhan Tea Shop in Patna) लगाया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि बीच सड़क पर फूट फूटकर रोईं पटना की ग्रेजुएट चायवाली.. देखें वीडियो

पटना में महागठबंधन चाय दुकान: बिहार में चाय की दुकान हमेशा से सुर्खियों में रहती है. इससे पहले आपने ग्रेजुएट चायवाली की दुकान में चाय की चुस्की ली होगी. अब महागठबंधन की सरकार भी लोगों को चाय पिलाने आ गई है. महागठबंधन टी स्टॉल में एक पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फोटो है. बिहार के दोनों बड़े नेता इस पोस्टर में एक दूसरे के लगे लगते दिख रहे हैं. इसमें लिखा है महागठबंधन चाय वाला RJD LOVER नेता जी...

लोगों की उमड़ रही भीड़ :महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद समर्थकों की खुशी का ठीकाना नहीं है. अति उत्साहित समर्थकों ने महागठबंधन चाय की दुकान ही खोल दी है. पटना के बेली रोड में ये चाय की दुकान है, जहां बड़ी संख्या में लोग आकर चाय पी रहे हैं और राजनीति पर चर्चा भी करते दिख रहे हैं. स्टॉल में पहुंचे लोगों का कहना है कि चाय तो अच्छी है ही दुकान का नाम तो उससे भी अच्छा है.

"चाय अच्छी है नाम भी दुकान का अच्छा रखा है. नई सरकार बनी है और जो स्वाद इसके चाय में है वो भी तरोताजा करती है. नई सरकार से बिहार को आगे ले जाने की उम्मीद है."-विनोद कुमार, पटना निवासी

"नई टी स्टॉल में हम सभी चाय पीने आ रहे हैं. इसका नाम हमें पसंद आ रहा है. यहां की चाय भी अच्छी है. हमलोग प्रतिदिन यहीं आकर चाय पियेंगे."- मदन कुमार,पटना निवासी

कुल्हड़ वाली चाय की इतनी है कीमत: चाय दुकान चलाने वाले रौशन यादव का कहना है कि हम राजद के समर्थक हैं. चाय बेचना मेरा काम है. पहले भी कई जगह चाय की दुकान खोले थे. अब फिर से हम बेली रोड में महागठबंधन चाय दुकान खोले हैं. इस टी स्टॉल में कुल्हड़ वाली चाय मिलती है. इसके लिए आपको 10 रुपये चुकाने होंगे.

"महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी है. इसलिए नई सरकार के नाम पर चाय की दुकान खोले हैं. कुल्हड़ वाली चाय पीनी है तो महागठबंधन चाय दुकान पर आइये."-रौशन यादव, महागठबंधन चाय दुकानवाला

Last Updated : Aug 27, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details