बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी- तेजस्वी के आने से मजबूत होगा महागठबंधन

संतोष मांझी ने कहा कि बिहार सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही है. बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है. इसपर नीतीश सरकार काबू नहीं कर पा रही है.

संतोष मांझी

By

Published : Aug 25, 2019, 1:05 PM IST

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पटना आने से महागठबंधन खेमे की उम्मीद जाग गई है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पुत्र और विधान पार्षद संतोष मांझी ने तेजस्वी यादव के आने पर महागठबंधन को मजबूती मिलने की चर्चा की है. साथ ही उन्होंने तेजस्वी के आने पर वेलकम कहा है.

संतोष मांझी, विधान पार्षद

'बिहार में अपराध बेलगाम'
संतोष मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव के आने से महागठबंधन अब मजबूत हो गया है. तेजस्वी यादव को अब एक बार फिर महागठबंधन की बैठक करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अब मनमाने तरीके से काम कर रही है. बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है. इसपर नीतीश सरकार काबू नहीं पा रही है. नई सरकार लाने की जरुरत है.

तेजस्वी से जागी पार्टी की उम्मीद
बता दें कि लोकसभा में बिहार में महागठबंधन को मिली हार के बाद से हम पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी तेजस्वी से खफा चल रहे थे. जीतन राम मांझी ने कहा था कि वह तेजस्वी को महागठबंधन का नेता नहीं मानते हैं. ऐसे में उनके पुत्र ही तेजस्वी का समर्थन कर रहे हैं. जिससे महागठबंधन को एक बार फिर से उम्मीद जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details