बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग, 25 को महागठबंधन बनाएगी मानव श्रृंखला

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर किसान 44 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में महागठबंधन के दल इसका समर्थन कर रहे हैं. नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर महागठबंधन में शामिल पार्टियां 25 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएंगी.

CPI M
भाकपा माले

By

Published : Jan 8, 2021, 9:23 PM IST

पटना: केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 44 दिन से दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. महागठबंधन के दल इसका समर्थन कर रहे हैं. बिहार में भी आंदोलन तेज करने के लिए भाकपा माले इन दिनों काफी एक्टिव दिख रही है.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बनेगी मानव श्रृंखला
पिछले दिनों अखिल भारतीय किसान महासभा ने अनिश्चितकालीन धरना पटना सहित बिहार के सभी जिलों में शुरू कर दिया है. भाकपा माले ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार में विशाल मानव श्रृंखला बनाने का फैसला किया है. महागठबंधन के सभी घटक दलों को पत्र लिखकर इसमें शामिल होने का आग्रह किया गया है.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस ने मानव श्रृंखला में शामिल होने पर सहमति जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा "किसानों के हित के लिए जो भी कदम उठाए जाएंगे, कांग्रेस उसमें साथ देगी. बिहार महागठबंधन के घटक दल भाकपा माले ने मानव श्रृंखला बनाने का फैसला किया है. कांग्रेस उनका समर्थन करेगी और किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरेगी."

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

सीपीआई और सीपीएम ने भी किया समर्थन
सीपीआई और सीपीएम ने भी मानव श्रृंखला का समर्थन किया है. उनका कहना है कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में पटना की सड़कों पर उतरकर ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे. मानव श्रृंखला में राजद शामिल होगा या नहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि राजद भी इसमें शामिल होगा.

एकजुट हैं देशभर के किसान
"गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार को यह संदेश देंगे कि देश भर के किसान एकजुट हैं. बहुत जल्द महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ बैठक की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन पूरे देश के किसान कर चुके हैं. अब यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. अखिल भारतीय किसान महासभा ने राजधानी पटना में अनिश्चितकालीन धरना पिछले दिनों शुरू किया है. दिल्ली में जब तक किसानों का आंदोलन चलेगा तब तक यह धरना जारी रहेगा."- धीरेंद्र झा, पोलित ब्यूरो सदस्य, भाकपा माले

ABOUT THE AUTHOR

...view details