पटना:पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. ऐसे में अभी से ही नेताओं ने अपनी जीत का दावा करना शुरू कर दिया है. 5 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने दावा किया कि सभी सीटों पर हमारे उम्मीदवारों की जीत होनी तय है.
महागठबंधन के घटक दल हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. सभी चरणों में वोटिंग अच्छी हुई है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को सिर्फ एक सीट पर लड़ाई लड़नी है, बाकी सभी सीटों पर उनकी जीत हो रही है.
जीतन मांझी का बड़ा बयान, कहा- पांचों सीटों पर महागठबंधन की जीत निश्चित - जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री
जीतन मांझी ने कहा कि सभी चरण में वोटिंग अच्छी हुई है. महागठबंधन को सिर्फ एक सीट पर लड़ाई लड़नी है, बाकी सभी सीटों पर उनकी जीत हो रही है.
महागठबंधन की होगी भारी जीत- मांझी
पहले चरण के चुनाव में वोट प्रतिशत की कमी को लेकर जीतन राम मांझी पर उठ रहे सवाल का मांझी ने जवाब दिया. उनका कहना है कि चैती छठ के कारण वोटिंग प्रतिशत में कमी आई थी. जीतन मांझी ने कहा कि 5 चरणों में कुल 24 सीटों पर मतदान होने हैं. जिसमें से 20 से 21 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी.
हमारे पास खोने को कुछ नहीं- सदानंद सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि महागठबंधन के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. यहां पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. अगर इन पांचों सीटों में महागठबंधन जीत होती है, तो वह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. उन्होंने सुनिश्चित करते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन की भारी जीत होगी.