पटना: तीन कृषि कानून (Three Agricultural Laws) के खिलाफ दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. आज किसान संगठनों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. जिसे बिहार में महागठबंधन ने भी समर्थन दिया है. नए कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर किसान संगठनों ने सड़क और बाजार बंद करने का ऐलान किया है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश से मिलकर इस मुद्दे पर बात करेंगे तेजप्रताप, भारत बंद को भी देंगे पुरजोर समर्थन
गठबंधन में शामिल सभी दलों का कहना है कि महागठबंधन किसानों के साथ मजबूती से खड़ा है. किसानों के समर्थन में पहले से ही सीपीएम, सीपीआई और सीपीआई एमएल है. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने भी पिछले दिनों बैठक करके समर्थन का ऐलान किया था. इसके अलावा आम आदमी और और जन अधिकार पार्टी ने भी भारतबंद को समर्थन दिया है.