पटनाःआरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी (RRB NTPC Protest) का आरोप लगाते हुए बिहार में छात्रों ने जबरदस्त बवाल काटा है. छात्र संगठनों ने 28 जनवरी यानी कल बिहार बंद करने का आह्ववान किया है. छात्रों का यह आंदोलन अब और भी बड़ा होने जा रहा है. चूंकि, महागठबंधन के नेताओं ने बिहार बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है. गुरुवार को आरजेडी प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की प्रेस कंफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सीपीआई नेता कुणाल सिंह, रामनरेश पांडे, कांग्रेस नेता राजेश राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-बड़े भाई फौजी.. पिता रहे सेना में अफसर.. बिहार में मचे बवाल के बीच चर्चा में आए 'Khan Sir' कौन हैं?
इस दौरान सभी ने छात्रों के साथ रेलवे द्वारा अन्याय किए जाने की बात कही. साथ ही छात्रों और शिक्षकों पर की गई एफआईआर की निंदा की. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऐलान करते हुए कहा कि कल बुलाए गए छात्रों के बिहार बंद को महागठबंधन का पूरा समर्थन रहेगा. छात्रों के रिजल्ट में जो गड़बड़ी हुई है, रेलवे भर्ती बोर्ड को उसमें जल्द सुधार करनी चाहिए. साथ ही रेलवे भर्ती में जो पहले प्रक्रिया अपनाई जाती थी, उसी के तहत छात्रों की बहाली की जाए.