पटना: नीतीश सरकार को बदलने का संकल्प लेते हुए महागठबंधन ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. पटना के मौर्या होटल में आयोजित कार्यक्रम में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों ने मिलकर अपना संकल्प पत्र जारी किया.
घोषणा पत्र में कृषि ऋण माफी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए नीत नीतीश सरकार की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बार का चुनाव सरकार बदलने के संकल्प के साथ शुरू हो चुका है. चुनावी घोषणा पत्र में कृषि ऋण माफ करना, नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देने, जीविका दीदी की नियमित राशि बढ़ाने का संकल्प बताया.
घोषणा पत्र के अहम बिन्दु:-
- बिहार में कृषि ऋण माफ करेंगे
- नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन
- जीविका दीदी को नियमित राशि बढ़ाएंगे
- सरकार बनी तो बिहटा में एयरपोर्ट बनेगा
- अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला
- बिजली खऱीदकर बेचती है सरकार- तेजस्वी
रणदीप सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस
'बिहार में बीजेपी तीन गठबंधन के साथ मैदान में'
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव फेल तजुर्बे का चुनाव है. बिहार को इन 15 साल में सिर्फ धोखा मिला है. बिहार सबकुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन धोखा नहीं. कांग्रेस ने कहा कि इस चुनाव बीजेपी के साथ तीन गठबंधन चुनाव लड़ रहा है. एक नीतीश के साथ गठबंधन है लेकिन बाकी दो एलजेपी और ओवैसी की पार्टी के साथ छिपा हुआ गठबंधन चुनाव मैदान में है.
कांग्रेस का एनडीए पर निशाना
- 'सृजन घोटाले से फैविकॉल से बिहार में सरकार चल रही है'
- बिहार को धोखा स्वीकार नहीं है- सुरजेवाला
- बीजेपी ने बिहार के DNA पर सवाल उठाया था- सुरजेवाला
- DNA मतलब- दम नहीं आप में- रणदीप सुरजेवाला